Aam Aadmi Party: दिल्ली शराब नीति केस में ‘आप’ को भी आरोपी बनाएगी ईडी, अगली चार्जशीट में पेश करेगी नाम
ईडी के वकील ने जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा से कहा कि केस की अगली चार्जशीट में हम आप को आरोपी बनाएंगे। इसके साथ ही ईडी ने कोर्ट में मनी लॉन्ड्रिंग केस में सिसोदिया की जमानत का विरोध भी किया।
Aam Aadmi Party: दिल्ली शराब नीति केस (Delhi Liquor Policy Case) में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) अब आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को भी आरोपी बनाने जा रहा है। दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में आज मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान ईडी के वकील ने ये बात कही है।
ईडी ने सिसोदिया की जमानत का विरोध किया
ईडी के वकील ने जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा (Justice Swarnakanta Sharma) से कहा कि केस की अगली चार्जशीट में हम आप को आरोपी बनाएंगे। इसके साथ ही ईडी ने कोर्ट में मनी लॉन्ड्रिंग केस में सिसोदिया की जमानत का विरोध भी किया। सिसोदिया के वकील ने कोर्ट में कहा कि ईडी और सीबीआई सिर्फ लोगों को गिरफ्तार कर रही है। ट्रायल के दौरान उनसे कोई सवाल नहीं होते।
पिछली सुनवाई में ईडी-सीबीआई ने मांगा था समय
इससे पहले सिसोदिया की जमानत याचिका पर 8 मई को हुई पिछली सुनवाई में ईडी (ED) और सीबीआई (CBI) के वकीलों ने जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा से कहा था कि हमें जवाब दाखिल करने के लिए एक हफ्ते का समय चाहिए। इससे पहले 3 मई को हुई सुनवाई में कोर्ट ने ईडी (ED) और सीबीआई (CBI) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। इसके साथ ही कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को अपनी बीमार पत्नी सीमा से हफ्ते में एक बार मिलने की अनुमति भी दी थी।
फरवरी 2023 में गिरफ्तार हुए थे सिसोदिया
बता दें कि आप नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को 26 फरवरी 2023 को सीबीआई (CBI) ने करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद अरेस्ट किया था। इसके बाद ईडी ने भी उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के केस में गिरफ्तार किया था। वे तब से तिहाड़ जेल में हैं। 7 मई 2024 को मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 15 मई तक बढ़ाई गई थी। दूसरी तरफ, दिल्ली कोर्ट ने एक्साइज ड्यूटी स्कैम केस (excise duty scam case) में आप नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 21 मई तक बढ़ा दिया है।