FEMA Case: फेमा मामले में महुआ मोइत्रा और हीरानंदानी को ED ने भेजा समन, आज होंगे पेश
पूर्व लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा और दर्शन हीरानंदानी को एक बार फिर 28 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया। तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा ने आज ईडी के सामने पेश होने से इनकार किया है। हालांकि उन्होंने बोला है कि वो आज अपने लोकसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए जाएगी।
FEMA Case: पूर्व लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) और दर्शन हीरानंदानी (Darshan Hiranandani) को एक बार फिर 28 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया। तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा ने आज ईडी के सामने पेश होने से इनकार किया है। हालांकि उन्होंने बोला है कि वो आज अपने लोकसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए जाएगी। बुधवार को जांच एजेंसी ने महुआ मोइत्रा और दुबई में रहने वाले बिजनेसमेन दर्शन हीरानंदानी को आज यानी गुरुवार को पेश होने के लिए नया समन जारी किया था।
दिसंबर में लोकसभा से महुआ मोइत्रा को किया गया था निष्कासित
वहीं TMC नेता महुआ मोइत्रा को इससे पहले भी केंद्रीय एजेंसी ने पूछताछ के लिए बुलाया गया था। मोइत्रा को 'रिश्वत लेकर सवाल पूछने' के मामले में दिसंबर में लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था। हालांकि उन्हें उनकी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से फिर से उम्मीदवार घोषित किया है।
वहीं पुछताछ के दौरान महुआ मोइत्रा ने किसी भी गलत काम किये जाने की बात से इनकार किया है और दावा किया है कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि उन्होंने अडानी ग्रुप की डील्स के बारे मे सवाल उठाए थे।
महुआ मोइत्रा ने आरोपों से किया इनकार
'रिश्वत लेकर सवाल पूछने' के मामले पर महुआ मोइत्रा ने कहा कि उन्होनें किसी से भी रिश्वत नहीं ली है । लेकिन महुआ ने कहा कि उन्होंने साझा किए थे। जिसको लेकर उन्होंने यह तर्क दिया कि यह सांसदों के बीच आम बात है। वहीं लोकपाल ने अपने आदेश में कहा कि रिकॉर्ड पर मौजूद पूरी जानकारी का सावधानी से मूल्यांकन करने के बाद कोई संदेह नहीं रह जाता है कि महुआ के खिलाफ लगाए गए आरोप, उनके पद को देखते हुए बेहद गंभीर हैं। इस वजह से हमारी राय में सच सामने लाने के लिए सही तरह से जांच जरूरी है।