Swati Maliwal: मालीवाल से मारपीट मामले में आप नेता आतिशी का आरोप, कहा- बीजेपी की सोची समझी साजिश

स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट के मामले में आम आदमी पार्टी ने सीएम आवास के सीसीटीवी फुटेज को सामने रख स्वाति मालीवाल पर आरोप लगाया है कि यह सब एक बड़ी साजिश के तहत किया जा रहा है।

Swati Maliwal: मालीवाल से मारपीट मामले में आप नेता आतिशी का आरोप, कहा- बीजेपी की सोची समझी साजिश

Swati Maliwal: स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) से कथित मारपीट के मामले में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने सीएम आवास के सीसीटीवी फुटेज को सामने रख स्वाति मालीवाल पर आरोप लगाया है कि यह सब एक बड़ी साजिश के तहत किया जा रहा है। आप नेता आतिशी (aap neta atishi) ने इसके पीछे फिर बीजेपी का हाथ बताया है।

मालीवाल का बयान वीडियो से अलग- आतिशी

आतिशी ने बताया कि सीएम आवास के बाहर स्वाति मालीवाल के निकलते समय के वीडियो में कोई भी ऐसी बात मेल नहीं खा रही है, जो उन्होंने अपनी एफआईआर में कही है। ना तो वह लंगड़ा कर चल रही हैं, ना कोई चोट दिखाई दे रही है और ना ही उनके कपड़े फटे हुए हैं। आतिशी ने कहा कि इसमें पूरी तरीके से बीजेपी ने षड्यंत्र रचा है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपनी सभी जांच एजेंसियों की मदद से नेताओं को ब्लैकमेल करती हैं और उन्हें अपनी पार्टी में मिला लेती है।

बीजेपी स्वाति मालीवाल को डरा रही- आतिशी

आतिशी ने बताया कि दिल्ली महिला आयोग (Delhi Women Commission) में रहने के दौरान एंटी करप्शन टीम (anti corruption team) ने महिला आयोग (Women's Commission) में हुई नियुक्तियों के खिलाफ स्वाति मालीवाल (Women's Commission) के नाम पर केस दर्ज किया था। अब इस मामले में सजा का डर दिखाकर स्वाति मालीवाल को इस षड्यंत्र का हिस्सा बनाया गया है। आतिशी ने यह भी आरोप लगाया कि जिस तरीके से इस पूरे मामले में सिविल लाइन थाने की पुलिस और उनके कमिश्नर गृह मंत्रालय (home Ministry) से डायरेक्शन लेकर काम करते दिखाई दे रहे हैं। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि बीजेपी इस मामले में पूरी तरह से लगी हुई है।

बीजेपी के डायरेक्शन पर काम कर रही दिल्ली पुलिस- आतिशी

आतिशी ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया है कि बिभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के बिना इजाजत सीएम आवास के अंदर घुसने समेत पूरी घटना के बारे में दिल्ली पुलिस को ईमेल के जरिए ऑनलाइन एक बार फिर शिकायत दी थी। लेकिन दिल्ली पुलिस ने अभी तक उस शिकायत पर मामला दर्ज नहीं किया है। इससे साफ जाहिर होता है कि दिल्ली पुलिस बीजेपी (BJP) के डायरेक्शन पर काम कर रही है।  


स्वाति के सम्पर्क में बीजेपी के वरिष्ठ नेता- सौरभ भारद्वाज

वहीं, मालीवाल के मामले में आप नेता सौरभ भारद्वाज (AAP leader Saurabh Bhardwaj) की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने कहा कि जब कोई महिला इस तरह के आरोप लगाती है तो लगता है कि उनकी बातों में सच्चाई होगी। हमें भी स्वाति मालीवाल जी के मामले में यही लगा था, लेकिन जब कल सीएम आवास के ड्राइंग रूम का वीडियो सामने आया, उसमें कुछ अलग ही दिख रहा है। वीडियो में स्वाति जी अधिकारियों को ही धमकाते हुए दिख रही हैं। वह जो मारपीट और कपड़े फाड़े जाने का आरोप लगा रही हैं, उस वीडियो में ऐसा कुछ नहीं दिख रहा। वह तो आराम से बैठी हुई हैं। सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा है कि बीजेपी की एंटी क्राइम ब्रांच (Anti Crime Branch) ने स्वाति जी पर केस किया हुआ है और उसमें अभी फ़ैसला आना बाक़ी है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी स्वाति के सम्पर्क में हैं।