Delhi-Meerut Rapid Rail: दिल्ली टू मेरठ रैपिड रेल पटरी पर दौड़ने को तैयार, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

Delhi-Meerut Rapid Rail: दिल्ली से मेरठ के बीच चलने वाली रीजनल रैपिड रेल पटरी पर उतरने को तैयार है। जिसका उद्घाटन इस महीने पीएम मोदी करेंगे। उद्घाटन समारोह को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही है।

Delhi-Meerut Rapid Rail: दिल्ली टू मेरठ रैपिड रेल पटरी पर दौड़ने को तैयार, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

Delhi-Meerut Rapid Rail: दिल्ली से मेरठ की यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली से मेरठ (Delhi To Meerut) तक बन रही देश की पहली रीजनल रैपिड रेल (रैपिड एक्स) के फर्स्ट फेज का शुभारंभ इस महीने होने वाला है। इस 17 किलोमीटर लंबे सेक्शन का उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा गाजियाबाद में किया जायेगा। जिसकी तैयारियां काफी जोरो- शोरों से हो रही है। 

मुख्यमंत्री करेंगे समीक्षा

रीजनल रैपिड रेल (Regional Rapid Rail) के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पहले सीएम योगी सभी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 अक्टूबर को गाजियाबाद पहुंच सकते हैं और तैयारियों का जायजा ले सकते हैं। हालांकि उससे पहले सोमवार को गाजियाबाद के डीएम (DM of Ghaziabad) और पुलिस कमिश्नर (police commissioner) ने सभी तैयारियों का जायजा लिया और समीक्षा की।

पूरा हो गया पहले फेज का काम  

दिल्ली से मेरठ जाने वाली पहली रीजनल रैपिड रेल के फर्स्ट फेज का काम पूरा हो चुका है। 82 किलोमीटर लंबे दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर का पहला सेक्शन गाजियाबाद में साहिबाबाद स्टेशन से दुहाई डिपो तक है। जिसके पहले सेक्शन की लंबाई 17 किलोमीटर है। इस दौरान 5 स्टेशनों का निर्माण किया गया है जो पूरी तरह तैयार हो गए है। इन स्टेशनों के नाम भी फाइनल हो चुके है।

साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो है। बता दें कि इस रेपिड रेल को 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ाकर उसकी हर लेवल से टेस्टिंग की जा चुकी है। और अब माना जा रहा है कि यह पूरी तरह से रेल की पटरी पर दौड़ने को तैयार है।  

कब होगा उद्घाटन

रीजनल रैपिड रेल की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है ऐसे में अब इसके उद्घाटन का इंतजार है। माना जा रहा है कि इसका उद्घाटन नवरात्रि के दौरान या 16-18 अक्टूबर के बीच होगा। फिलहाल अभी पीएम मोदी ने इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।