Delhi LG: सतर्कता विभाग की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में नकली दवाएं

दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में नकली दवाएं होने का खुलासा हुआ है। सतर्कता विभाग ने अपनी एक रिपोर्ट में ये खुलासा किया है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार को इसकी जांच के निर्देश दिये है।

Delhi LG: सतर्कता विभाग की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में नकली दवाएं

Delhi LG: दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में नकली दवाएं (fake medicines) होने का खुलासा हुआ है। सतर्कता विभाग (vigilance department) ने अपनी एक रिपोर्ट में ये खुलासा किया है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Delhi Lieutenant Governor VK Saxena) ने चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार (Chief Secretary Naresh Kumar) को इसकी जांच के निर्देश दिये है। उपराज्यपाल ने ये भी कहा कि मामले की जांच सीबीआई (CBI) से कराएं।

नकली दवाएं मामले पर भाजपा (BJP) की तरफ से मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) और वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने आज शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) नकली दवाओं के व्यापारी है। उनका सब कुछ नकली है। वहीं, वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आप के नेताओं के भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरे सबूत मौजूद हैं। ये पार्टी पैसे की भूखी है।

दिल्ली के उपराज्यपाल ने चीफ सेक्रेटरी के नाम चिट्‌ठी में ये लिखा-

उपराज्यपाल वीके ​​​​​​सक्सेना ने चीफ सेक्रेटरी को लिखी चिट्‌ठी में कहा कि ये नकली दवाएं दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में लाखों मरीजों को दी जा रही हैं और शायद मोहल्ला क्लीनिक्स में भी बांटी जा रही है। उन्होंने दवाओं की खरीद में किए जा रहे खर्च पर चिंता जताई और दावा किया है कि दूसरे राज्यों के सप्लायर और मैन्युफैक्सरर भी इस घोटाले में शामिल हैं।

उपराज्यपाल वीके ​​​​​​सक्सेना ने सतर्कता विभाग की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि सरकारी लैबोरेटरी में जो 43 सैंपल भेजे गए थे, उनमें से तीन सैंपल क्वालिटी टेस्ट (sample quality test) में फेल हो गए हैं, अभी 12 रिपोर्ट आना बाकी हैं। इसके अलावा प्राइवेट लैब को जो 43 सैंपल दिए गए थे, उनमें से पांच सैंपल क्वालिटी पर खरे नहीं उतरे हैं।

ये पांच दवाएं टेस्ट में हुईं फेल 

​​​​​​​एमलोडिपाइन, लेवेटिरासीटम, पैंटोप्राजोल, सेफ्लैक्सीन और डेक्सामेथासोन जैसी दवाएं सरकारी और प्राइवेट दोनों लैबोरेटरीज में फेल हो गई है। चंडीगढ़ की एक सरकारी लैब में 11 और सैंपल पेंडिंग पड़े हैं। वहीं, विजिलेंस डिपार्टमेंट का कहना है कि क्योंकि 10 प्रतिशत सैंपल क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गए हैं, इसलिए सैंपलिंग स्कोप को बढ़ाया जाएगा।

आप सरकार के आने से दिल्ली के लोगों की उम्र कम हुई- मनोज तिवारी 

मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने कहा कि अरविंद केजरीवाल वो मुख्यमंत्री बन गए हैं, जो सबसे कम समय में भ्रष्टाचार में नाम कमा लेता है। दिल्ली के लोग अब अपनी उम्र 12 साल कम कर चुके हैं। केजरीवाल ने 24 नवंबर 2012 को ट्वीट किया था कि मेरा सिर शर्म से झुक जाता है, जब कोई नेता ED, CBI के समन का सम्मान नहीं करता। यहां ED केजरीवाल को तीसरा समन दे चुकी है, लेकिन वे पेश नहीं हो रहे। उनका सब कुछ नकली ही नकली है, नकली व्यक्तित्व, नकली दवाएं। असली है तो बस भ्रष्टाचार और दिल्ली का प्रदूषण।

सरकार का नकलीपन जनता को दिखाएंगे- मनोज 

केजरिवाल पर आरोप लगाते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि ये किसी भी तरह से स्वास्थ्य सेवाओं को जनता से रोकना चाहते हैं। दिल्ली में आयुष्मान योजना नहीं है। ये लोग जनता के शत्रु बने हुए हैं। हम दिल्ली की व्यवस्थाओं को लेकर छठ समितियों, मंदिर समितियों, रामलीला समितियों के पास जाएंगे। हमें दिल्ली को बचाना है। दिल्ली की असली सरकार का नकलीपन जनता को दिखाना है।

आप को पैसे की भूख है- वीरेंद्र सचदेवा 

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Delhi BJP President Virendra Sachdeva) ने कहा कि, कोर्ट के पास संजय सिंह (Sanjay Singh) के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। कभी कभी किसी किसी के लिए कहा जाता है कि वो जो बोलते हैं, हो जाता है। केजरीवाल ने कहा कि सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ईमानदार हैं, गिरफ्तार करके दिखाओ। वो गिरफ्तार हो गए। 

‘नकली दवाइयां देने वाले बख्शे नहीं जाएंगे’

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया ईमानदार हैं, गिरफ्तार करके दिखाओ। सिसोदिया भी गिरफ्तार हो गए। अगर इन्होंने नकली दवाइयां दी हैं तो बख्शे नहीं जाएंगे। दिल्ली की जनता की जान की कीमत क्या लगाएंगे। आम आदमी पार्टी को पैसे की भूख है।