Cyber crime: सहारनपुर में हुई करोड़ों की ठगी, 252 मोबाइल नंबरों को किया गया चिह्नित
Cyber crime: सहारनपुर जिले से एक हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है। जहां की पुलिस ने ऐसे 252 मोबाइल नंबरों को चिह्नित किया हैं, जिनके जरिए अपराधियों ने सीधे-साधे लोगों को अपना निशाना बनाया और उनकी मेहनत की कमाई हड़प रहे है।
Cyber crime: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है। जहां की पुलिस (Saharanpur Police) ने ऐसे 252 मोबाइल नंबरों को चिह्नित किया हैं, जिनके जरिए अपराधियों ने सीधे-साधे लोगों को अपना निशाना बनाया और उनकी मेहनत की कमाई हड़प ली। हालांकि पुलिस अब इन नंबरों को ब्लॉक करवा रही है और साथ ही ये नंबर्स जिन-जिन डिवाइस में इस्तेमाल किया गये है उनसे भी ब्लॉक करवा रही है। साथ ही आपको बतो दे कि ये सभी नंबर फर्जी आईडी (fake ID) पर लिए गए थे।
करोड़ो की हुई ठगी
सहारनपुर में हुई इस ठगी में अपराधियों (criminals in saharanpur) ने करोड़ो की हेरा फेरी की है। आपको बता दे कि जिन फर्जी आईडी पर साइबर ठगों (cyber thug) ने जो सिम (mobile sim card) लिए थे, वो आईडी पश्चिम बंगाल, बिहार, भोपाल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली (Delhi Police) के फर्जी पतों पर ली गई थी। वहीं सहारनपुर जिले में अब तक साइबर ठगों ने करोड़ों रुपए की ठगी की है, हालांकि पुलिस अब तक 1 करोड़ रुपए वापस करवा चुकी है।
शुरू हुआ अभियान
बता दें कि इस तरह के अपराधों से बचने के लिए और साइबर ठगों को सबक सिखाने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स (Ministry of Home Affairs) ने देश के हर जिले में एक अभियान की शुरुआत की है। जिसके तहत अगर कोई भी पीड़ित व्यक्ति साइबर ठगी की शिकायत दर्ज करता है तो साइबर विंग (UP cyber wing) की टीम सबसे पहले तो ठगी करने वाले नंबर को ट्रैक करेगी और फिर उस अकॉउंट को ट्रैक करेगी जिसमें पैसे गए हैं इसके बाद उस अकॉउंट की जांच होगी जिसमें पैसे विड्राल हुए हैं।
वहीं सहारनपुर के एसपी सिटी (SP City of Saharanpur) ने बताया कि साइबर (Delhi cyber wing) ठग अलग अलग तरीकों से लोगो को अपने जाल में फंसाकर उनके साथ ठगी करते हैं। कहीं लोन दिलाने के नाम पर तो कभी प्राइज मनी जीतने के नाम पर लोगों के साथ ठगी की जाती है। अकेले सहारनपुर मे ही हर महीने ठगी के सैकड़ों मामले सामने आते है। इन सब के बाद अब पुलिस की साइबर टीम इन शातिर ठगों से एक कदम आगे चलकर इन्हें सबक सिखाने में जुटी हुई है।