Crime News: केरल में 1.25 करोड़ की ठगी, पुलिस ने बिहार से आरोपी को किया गिरफ्तार
केरल पुलिस ने गोपालगंज पुलिस और तकनीकी टीम की मदद से नगर थाना क्षेत्र के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
Crime News: केरल (Kerala) में 1.25 करोड़ रुपए की ठगी मामले के एक आरोपी को शुक्रवार को पुलिस ने बिहार के गोपालगंज (Gopalganj of Bihar) से गिरफ्तार किया है। केरल पुलिस ने गोपालगंज पुलिस (Gopalganj Police) और तकनीकी टीम की मदद से नगर थाना क्षेत्र के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
केरल में 11 मार्च को दर्ज कराई गई थी एफआईआर
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोपालपुर (Gopalpur), जौनपुर (Jaunpur) निवासी संदीप तिवारी के रूप में की गई है। गोपालगंज सदर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी प्रांजल ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति पर केरल के कोटयम में करीब 1.25 करोड़ रुपए एटीएम से फ्रॉड कर ठगी करने का आरोप है। इस मामले में 11 मार्च को केरल, कोटयम (पश्चिम) थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसी मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए केरल पुलिस पहुंची थी।
बैंक ने केरल में दर्ज कराई थी शिकायत
केरल पुलिस (Kerala Police) गिरफ्तार आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर ले जाने की कार्रवाई कर रही है। बताया जाता है कि पुलिस को तकनीकी सहयोग से पता चला था कि आरोपी बिहार के गोपालगंज में है। जानकारी के मुताबिक, जिस बैंक के एटीएम से फ्रॉड किया गया था, उसी ने पुलिस से शिकायत की थी। केरल पुलिस पहले नोएडा पहुंची और वहां से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी की गई। संदीप तिवारी गोपालगंज में किराए के मकान में रह रहा था।