Rajasthan elections 2023: राजस्थान के दौरे पर जेपी नड्डा, तीन दिन के अंदर भाजपा अध्यक्ष का दूसरा दौरा

राजस्थान में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को एकजुट कर चुनाव की तैयारियों में लगाने के मिशन पर जुटे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बुधवार को एक बार फिर राजस्थान के दौरे पर जा रहे हैं।

Rajasthan elections 2023: राजस्थान के दौरे पर जेपी नड्डा, तीन दिन के अंदर भाजपा अध्यक्ष का दूसरा दौरा

Rajasthan elections 2023:राजस्थान में विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा समेत अन्य पार्टियों में हलचल तेज हो गई है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा (J P Nadda) राजस्थान में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को एकजुट कर चुनाव की तैयारियों में लगाने के लिए बैठक करने  बुधवार को एक बार फिर राजस्थान के दौरे पर जा रहे हैं।

नड्डा (BJP President) आज राजस्थान के कोटा और अजमेर संभाग का दौरा कर इसके अंतर्गत पड़ने वाले सभी जिलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि बैठक से इतर नड्डा कई नेताओं के साथ व्यक्तिगत तौर पर भी विचार-विमर्श करेंगे।

उल्‍लेखनीय है कि दो दिन पहले नड्डा सोमवार को ही राजस्थान के उदयपुर और जोधपुर संभाग के दौरे पर गए थे। उन्‍होंने 500 से अधिक नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत बातचीत भी की थी। इसके बाद मंगलवार को उन्‍होंने राजस्थान भाजपा के नेताओं (Rajasthan BJP leaders) को दिल्ली बुला लिया जहां नड्डा के दिल्ली आवास पर अमित शाह के साथ उन्‍होंने राजस्थान भाजपा के नेताओं के साथ मैराथन बैठक की और आज भाजपा अध्यक्ष फिर से राजस्थान जा रहे हैं।

राजपूत नेता भाजपा में हुए शामिल

भाजपा ने दो नए राजपूत नेताओं, महाराजा विश्वराज सिंह मेवाड और भवानी सिंह कल्वे को भाजपा में शामिल किया है। इससे एक दिन पहले, मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप सिंह के वंशज विश्वराज सिंह मेवाड़ और करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी के बेटे भवानी सिंह कालवी, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल (Minister Arjun Meghwal) जैसे प्रमुख भाजपा नेताओं की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए।