JP Nadda: जेपी नड्डा ने काल भैरव के किये दर्शन, पीएम मोदी की जीत के लिए की प्रार्थना
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए भारतीय जनता पार्टी जमकर प्रचार कर रही है। पार्टी के दिग्गज नेता देशभर में चुनावी रैलियां कर रहे है। इस कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज वाराणसी के दौरे पर हैं।
JP Nadda: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के अंतिम चरण के लिए भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) जमकर प्रचार कर रही है। पार्टी के दिग्गज नेता देशभर में चुनावी रैलियां कर रहे है। इस कड़ी में बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda) आज वाराणसी के दौरे पर हैं। बीजेपी अध्यक्ष ने सबसे पहले काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव (Baba Kal Bhairav) के दरबार में हाजिरी लगाई। उन्होंने पूरे विधि विधान के साथ काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन किया। उन्होंने बाबा की आरती उतार कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को तीसरी बार पीएम बनाने की कामना की। इस दौरान नड्डा के साथ पार्टी के स्थानीय नेता भी मौजूद रहे।
नड्डा ने कार्यकर्ताओं के साथ ली चाय की चुस्कियां
बाबा कालभैरव मंदिर (Baba Kalbhairav Temple) में दर्शन करने के बाद जेपी नड्डा (JP Nadda) ने अन्य नेताओं के साथ चाय की चुस्कियां लीं। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनावी ज्ञान दिया। जेपी नड्डा ने कहा कि दस साल पहले राजनीति के प्रति जनता उदासीन हो गई थी। पीएम मोदी ने जनता में विश्वास पैदा किया। 10 साल पहले देश में भ्रष्टाचार (Corruption) था। भारत अग्रणी देशों की श्रेणी में नहीं था। इसके अलावा बड़ा सवाल यह था कि आम आदमी राजनीति के प्रति उदासीन हो गया था। लेकिन पिछले दस सालों में पीएम मोदी की सरकार में आम आदमी की राजनीति के प्रति उदासीनता खत्म हुई है।
काशी अध्यात्म और संस्कृति का केंद्र- जेपी नड्डा
इसके साथ ही जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि काशी अध्यात्म और संस्कृति का केंद्र है। यहां के विद्वान वर्ग ने संस्कृति का संवर्धन कर आगे बढ़ाया है। ऐसे विद्वत परिषद के साथ मुझे संवाद करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मैं अपने आप को धन्य मानता हूं और भाव विभोर हूं। बहुत मुश्किल से ऐसे विद्वत परिषद का दर्शन होता है।