Sita Soren: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन बीजेपी में शामिल, कहा- पार्टी ने किया इग्नोर
: झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) के प्रमुख शिबू सोरेन (Shibu Soren) बड़ी बहू और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Former Chief Minister Hemant Soren) की भाभी और विधायक सीता सोरेन (Sita Soren) ने 19 मार्च को बीजेपी का दामन थाम लिया है।
Sita Soren: झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) के प्रमुख शिबू सोरेन (Shibu Soren) बड़ी बहू और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Former Chief Minister Hemant Soren) की भाभी और विधायक सीता सोरेन (Sita Soren) ने 19 मार्च को बीजेपी का दामन थाम लिया है। दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय (Dehli BJP Headquarters) में विनोद तावड़े (Vinod Tawde) ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर झारखंड बीजेपी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी (MP Laxmikant Vajpayee) भी मौजूद रहे। बीजेपी में शामिल होने के बाद सीता सोरेन ने कहा कि झारखंड के महान सोरेन परिवार को छोड़कर मोदी जी के विशाल परिवार में शामिल हो रही हूं।
‘सीता के आने से बढ़ी बीजेपी की ताकत’
बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने कहा कि झारखंड की एक नेता और बहन सीता सोरेन बीजेपी में शामिल हुई हैं। उनके बीजेपी में आने से पार्टी की ताकत बढ़ गई है। लोकसभा चुनाव के बाद वहां इसका अलग असर दिखेगा। हम झारखंड में शक्तिशाली हो रहे हैं। हम उनका स्वागत करते हैं। वे आदिवासी के कार्यक्रम में अपनी पूरी शक्ति लगाएंगी। वहीं झारखंड बीजेपी के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि जेएमएम में रहते हुए भी सीता ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लंबा संघर्ष किया। उन्होंने दिल्ली तक अपनी आवाज उठाई है। आदिवासी बहन ने काफी संघर्ष किया हैं।
हम विशाल परिवार में शामिल हो रहे हैं- सीता
शिबू सोरेन बड़ी बहू ने कहा कि आज हम विशाल परिवार में शामिल हो रहे हैं। जिस तरह से नरेंद्र मोदी की सोच पूरे भारत और विश्व को देखने को मिल रही है। देश में आए दिन विकास के कार्य हो रहे हैं। सभी मिलकर देश के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं। आज हर कोई इस परिवार में जुड़ रहा है। मैंने भी झारखंड में कई संघर्ष किए। 14 साल झारखंड मुक्ति मोर्चा में रही। मेरे ससुर शिबू सोरेन और पति दुर्गा सोरेन की अगुआई में अलग राज्य बना। उन्होंने राज्य के विकास के लिए लड़ाई लड़ी। मेरे पति का सपना सिर्फ सपना ही रह गया। अपने पति के सपने को पूरे करने के लिए मैं जेएमएम की विधायक रही। लेकिन जिस मुकाम तक पहुंचना चाहिए था, वो प्राप्त नहीं हो पाया है। झारखंड आज भी विकास से कोसों दूर है। हमें झारखंड बचाना है और न्याय दिलाना है, इसलिए मैं मोदी जी के परिवार में शामिल हुई हूं।
बता दें आज सुबह ही सीता सोरेन जेएमएम छोड़ने का ऐलान करने साथ ही विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था। सीता सोरेन ने पार्टी प्रमुख शिबू सोरेन के नाम एक पत्र लिखा। पत्र में उन्होंने पार्टी और परिवार में हुई उपेक्षा का जिक्र किया। वहीं पार्टी से इस्तीफा देने के कुछ घंटे बाद ही सीता सोरेन बीजेपी में शामिल हो गईं।