Chirag Paswan : चिराग पासवान ने पार्टी सांसदों के साथ पीएम मोदी से की मुलाकात

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपनी पार्टी के सभी सांसदों के साथ राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीर पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।

Chirag Paswan : चिराग पासवान ने पार्टी सांसदों के साथ पीएम मोदी से की मुलाकात

Chirag Paswan : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Food Processing Industries Minister) ने अपनी पार्टी (Lok Janshakti Party) के सभी सांसदों के साथ राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीर पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।

संसद सत्र की शुरुआत के बाद से प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) से एनडीए गठबंधन (NDA Alliance) के तमाम घटक दल के नेता मुलाकात कर रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को चिराग पासवान ने (Chirag Paswan) अपनी पार्टी के सांसद अरुण भारती, राजेश वर्मा, शांभवी चौधरी, वीणा देवी के साथ प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की।

पीएम मोदी ने मुलाकात की फोटो एक्स पर किया शेयर

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) जी मेरे बहुत प्रिय मित्र थे। उनकी बहुमूल्य अंतर्दृष्टि मुझे बहुत याद आती है। मुझे चिराग पासवान को आगे बढ़ते हुए राम विलास जी के दृष्टिकोण को पूरा करते हुए देखकर खुशी हो रही है। हमारी पार्टियां सार्वजनिक सेवा के लिए मजबूती से एक साथ हैं।

पीएम मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व की सराहना की

बता दें, इससे पहले गुरुवार को जदयू के सांसदों से भी पीएम मोदी ने मुलाकात की थी। इस दौरान पीएम मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व की सराहना की थी। वहीं, बुधवार को तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के सांसदों ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी।