Chess Olympiad: 45वें चेस ओलिंपियाड में भारत ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, पीएम मोदी ने दी बधाई

भारत ने 45वें चेस ओलिंपियाड में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है। भारत ने ओपन और विमेंस कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीत लिए हैं। देश को इंडिविजुअल कैटेगरी में भी 4 गोल्ड मिले, पुरुष और महिला दोनों कैटेगरी में 2-2 खिलाड़ियों ने पहला स्थान हासिल किया।

Chess Olympiad: 45वें चेस ओलिंपियाड में भारत ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, पीएम मोदी ने दी बधाई

Chess Olympiad: भारत ने 45वें चेस ओलिंपियाड (45th Chess Olympiad) में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है। भारत ने ओपन और विमेंस कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीते हैं। देश को इंडिविजुअल कैटेगरी में भी 4 गोल्ड मिले, पुरुष और महिला दोनों कैटेगरी में 2-2 खिलाड़ियों ने पहला स्थान हासिल किया।

5-5 खिलाड़ियों ने किया भारत का प्रतिनिधित्व 

दोनों कैटेगरी में 5-5 खिलाड़ियों ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। 11 राउंड के बाद ओपन टीम ने 22 में से 21 पॉइंट्स प्राप्त किए। वहीं विमेंस टीम ने 19 पॉइंट्स के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शतरंज ओलंपियाड (chess olympiad) में स्वर्ण पदक जीतने वाली पुरुष और महिला शतरंज टीमों को बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि यह उल्लेखनीय उपलब्धि भारत के लिए खेलों में नए अध्याय का प्रतीक है। भारत ने रविवार को इतिहास रचते हुए पुरुष और महिला टीम वर्ग में खिताब जीते थे। यह पहली बार था जब भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।
 
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा 

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा- ये भारत के लिए ऐतिहासिक जीत। हमारे दल ने 45वां फिड शतरंज ओलंपियाड जीता। भारत ने शतरंज ओलंपियाड में ओपन और महिला वर्ग दोनों में स्वर्ण पदक अपने नाम किए। महिला और पुरुष शतरंज टीमों को बधाई। यह उल्लेखनीय उपलब्धि भारत के लिए खेलों में नए अध्याय का प्रतीक है। यह सफलता शतरंज की आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी। 

इंडियन विमेंस टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन चीन को हराया

भारतीय महिला टीम (Indian women's team) में तानिया सचदेव, हरिका द्रोणावल्ली, वैशाली रेमशबाबू, वंतिका अग्रवाल और दिव्या देशमुख ने गोल्ड मेडल दिलाया। टीम ने 11 राउंड में से 9 में जीत हासिल की और एक ही ड्रॉ खेला। टीम को इकलौती हार पोलैंड के खिलाफ मैच में मिली। हालांकि, भारत ने 19 पॉइंट्स के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। टीम ने 10वें राउंड में डिफेंडिंग चैंपियन चीन को भी हरा दिया।

ओपन टीम से भी 2 खिलाड़ियों ने इंडिविजुअल गोल्ड जीते

भारत की ओपन टीम में पेंटाला हरिकृष्णा, विदित गुजराती, आर प्रागननंदा, डी गुकेश और अर्जुन इरिगैसी शामिल रहे। इनमें गुकेश और अर्जुन ने इंडिविजुअल गोल्ड अपने नाम किया। टीम 11 राउंड में अजेय रही, टीम को 10 में जीत हासिल हुई, जबकि एकमात्र ड्रॉ मुकाबला उज्बेकिस्तान के खिलाफ रहा। टीम ने 11 राउंड 44 मुकाबलों में महज एक मुकाबला अमेरिका के खिलाफ गंवाया।