COLDPLAY की दीवानगी ने तोड़े रिकॉर्ड्स 2 नहीं अब 3 दिन होगा कॉन्सर्ट

कोल्डप्ले बैंड, वो बैंड जिसकी चर्चा ने पूरे देश में तहलका मचा रखा है। जहां देखो वहां इस बैंड के दिवाने इसकी चर्चा कर रहे हैं। टिकट खरीदने को बेताब दिख रहे हैं।लोगों की दीवानगी ही है जिसकी वजह से दो दिन होने वाले इस कॉन्सर्ट की एक दिन और डेट बढ़ा दी गई है। BMS पर फैंस का इतना भयंकर क्रेज दिखा कि 2 नहीं अब 3 दिन मुंबई में Coldplay का कॉन्सर्ट होगा। 

COLDPLAY की दीवानगी ने तोड़े रिकॉर्ड्स  2 नहीं अब 3 दिन होगा कॉन्सर्ट

COLDPLAY: कोल्डप्ले बैंड, वो बैंड जिसकी चर्चा ने पूरे देश में तहलका मचा रखा है। जहां देखो वहां इस बैंड के दिवाने इसकी चर्चा कर रहे हैं। टिकट खरीदने को बेताब दिख रहे हैं। हालांकि टिकट्स मिलने में भी लोगों को खूब परेशानी हुई , लेकिन वो परेशानी लोगों को वर्थ लग रही है। लोगों की दीवानगी ही है जिसकी वजह से दो दिन होने वाले इस कॉन्सर्ट की एक दिन और डेट बढ़ा दी गई है। BMS पर फैंस का इतना भयंकर क्रेज दिखा कि 2 नहीं अब 3 दिन मुंबई में Coldplay का कॉन्सर्ट होगा। 

दो नहीं तीन दिन का होगा कॉन्सर्ट 

साल 2016 में आखिरी बार कोल्डप्ले बैंड का टूर हुआ था। बैंड ने  ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल के दौरान मुंबई में ये टूर किया था। इस बार की बात करें तो बैंड अपने 'म्यूजिक ऑफ स्फीयर्स' टूर के तहत मुंबई आ रहा है। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम  में ये कॉन्सर्ट होगा। 18 और 19 जनवरी, 2025 को ये कॉन्सर्ट होना था लेकिन बीते दिन यानी 22 सितंबर को तीसरी डेट का ऐलान किया गया है। 21 जनवरी को भी इस टूर की डेट में शामिल कर लिया गया है। ये फैसला तब लिया गया जब बैंड के फैंस को बुकमाईशो टिकट बुकिंग एप पर, टिकट बुक करने में दिक्कत हुई। फैंस ने कहा कि साइट पर शो की टिकट्स नहीं मिल रही थी।  

21 जनवरी, 2025 को तीसरा शो होगा

कोल्डप्ले का तीसरा शो 21 जनवरी को मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में ही होगा।  22 सितंबर, 2024 को दोपहर 2 बजे से बुकमाईशो पर  टिकट  बिकना शुरू हुई थी। बैंड ने X पर इस डेट बढ़ाने की खबर की पुष्टि भी की है। बैंड की ओर से कहा गया कि फैंस के क्रेज को देखते हुए 21 जनवरी, 2025 को मुंबई में एक एक्स्ट्रा शो एड ऑन किया गया है।. 

9 साल पहले कोल्डप्ले ने भारत में किया था शो

कोल्डप्ले रॉक बैंड ने साल 2016 में अपने ग्लोबल सिटिजन फेस्टिवल में लोगों को खूब एंटरटेन किया था। इस दौरान क्रिस मार्टिन ने अरिजीत सिंह के साथ चन्ना मेरेया पर परफॉर्म किया था। 

रविवार को क्रैश हुआ सर्वर

रविवार को बुकमाईशो पर कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के टिकट बिकने शुरू हुए। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हैवी ट्रैफिक के कारण  साइट और ऐप का सर्वर दोनो ही ठप हो गया। सोशल मीडिया पर #Coldplay, #BookMyShow, और #Crashed जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे। लोगों ने कंप्यूटर और स्मार्टफोन की फ्रीज हुई स्क्रीन के स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। बताया जा रहा है कि 3,500 से 35 हजार के करीब डेढ़ लाख टिकट थे। लेकिन इसे खरीदने के लिए .3 करोड़ लोगों ने एक साथ लॉगिन किया था। 

ग्रैमी अवार्ड्स का विनर है कोल्डप्ले रॉक बैंड 

1996 में  इस बैंड की शुरूआत हुई। क्रिस मार्टिन, जॉनी बकलैंड, गाय बेरीमैन और विल चैम्पियन इसका हिस्सा हैं। कोल्डप्ले अब तक  100 मिलियन से ज्यादा रिकॉर्ड्स बेच चुका है। इस बैंड की खास बात ये है कि इसे ग्रैमी अवार्ड से नवाजा गया है। 2008 में Viva la Vida or Death and All His Friends" ने उन्हें कई ग्रैमी अवार्ड्स दिलाए हैं। और इसके साथ ही "Viva la Vida" गाने के लिए बैंड को 'सॉन्ग ऑफ द ईयर' का पुरस्कार भी मिला है। 

फर्जी  साइट्स पर 10 लाख का टिकट 

कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए सबसे महंगी  टिकट 35 हजार की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रीसेलिंग में इन टिकटों की कीमत 3 से 10 लाख रुपए तक कर दी गई है। कुछ फर्जी साइट्स जमकर इसके नाम पर लूट मचाने को तैयार बैठी हैं। बुक माय शो के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से लोगों को अलर्ट किया गया है। ल कर चुका है।

वाराणसी में शूट किया था गाना

साल 2016 में ही कोल्डप्ले ने ‘हाइमन फॉर द वीकेंड’ गाना रिलीज किया था। इसकी शूटिंग यूपी के वाराणसी में हुई थी। वीडियो में एक्ट्रेस सोनम कपूर और अमेरिकन सिंगर बियॉन्से भी शामिल थे। हालांकि, वीडियो को कुछ लोगों ने पसंद नहीं किया था। लेकिन इतने सालों के बाद इंडिया में इस बैंड को परफॉर्म करते देखना काफी दिलचस्प होने वाला है।. बैंड इस टूर के जरिए अपना 9वां और 10वां एल्बम ‘म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स’ और ‘मून म्यूजिक’ प्रमोट कर रहा है।