CWC meeting : कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा, खड़गे, सोनिया और राहुल समेत कई नेता हुए शामिल

बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव, ओबीसी मुद्दे, जाति आधारित जनगणना समेत 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई।

CWC meeting : कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा, खड़गे, सोनिया और राहुल समेत कई नेता हुए शामिल

CWC meeting : दिल्ली में आज सोमवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (Congress Working Committee) की बैठक हुई। बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव, ओबीसी मुद्दे, जाति आधारित जनगणना समेत 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारियों पर चर्चा हुई। दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सीपीपी अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई अन्य शीर्ष नेता शामिल हुए। 

मिली जानकारी के मुताबिक, बैठक के दौरान खड़गे ने कहा कि, कल्याणकारी योजनाओं में सही हिस्सेदारी के लिए समाज के कमजोर वर्गों की स्थिति पर सामाजिक-आर्थिक डेटा होना जरूरी। कांग्रेस लगातार देशव्यापी जातीय जनगणना (Countrywide caste census) की मांग उठा रही लेकिन इस मुद्दे पर बीजेपी चुप है। इसके साथ ही खड़गे ने कहा कि, वे आगामी 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे।

बैठक में ये नेता हुए शामिल

जानकारी के मुताबिक, बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल, सचिन पायलट, गोवा प्रभारी मनिकम टैगोर, हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, जम्मू-कश्मीर प्रभारी रजनी पाटिल, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, महासचिव मुकुल वासनिक, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पार्टी महासचिव बैठक के लिए जयराम रमेश, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, गौरव गोगोई और गुलाम अहमद मीर भी पहुंचे।

कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन, चरणजीत सिंह चन्नी, छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रतिभा सिंह, गुरदीप सप्पल, बी.के. हरिप्रसाद, माणिकराव ठाकरे, वि‍रप्‍पा मोइली, लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी, अंबिका सोनी, तारिक अनवर, मनीष तिवारी, दिग्विजय सिंह, भंवर जितेंद्र सिंह, शशि थरूर, रमेश चेन्निथला और पवन खेड़ा भी शामिल हुए।

16 सितंबर को हैदराबाद में हुई थी पिछली बैठक 
बता दें कि इससे पहले 16 सितंबर को हैदराबाद में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई थी। इस बैठक में सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी शामिल हुए थे। बैठक में पेश प्रस्ताव में कहा गया था कि केंद्र सरकार राजनीतिक, आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा के मोर्चे पर पूरी तरह विफल रही है। बैठक में यह दावा किया गया था कि भाजपा देश के संवैधानिक और संघीय ढांचे के लिए चुनौती है।

इस बैठक से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि मोदी सरकार महंगाई को रोकने, बेरोजगारी, मणिपुर हिंसा और असमानता के मुद्दे पर पूरी तरह फेल रही है। खड़गे ने ये भी कहा कि जिस तरह से इंडियन नेशनल इनक्लूसिव अलायंस (Indian National Inclusive Alliance) को कामयाबी मिल रही है, भाजपा सरकार (BJP government) विपक्षी दलों पर कार्रवाई करने में लगी है।