India Alliance Demonstration: केजरीवाल की गिरफ्तारी-बिगड़ते स्वास्थ्य पर इंडिया ब्लॉक का प्रदर्शन, बीजेपी पर लगाया साजिश का आरोप

इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने मंगलवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और जेल में उनके स्वास्थ्य को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन किया।

India Alliance Demonstration: केजरीवाल की गिरफ्तारी-बिगड़ते स्वास्थ्य पर इंडिया ब्लॉक का प्रदर्शन, बीजेपी पर लगाया साजिश का आरोप

India Alliance Demonstration: इंडिया ब्लॉक (India Block) के नेताओं ने मंगलवार को दिल्ली के जंतर-मंतर (Jantar Mantar of Delhi) पर सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी और जेल में उनके स्वास्थ्य को लेकर केंद्र सरकार (Central government) के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेताओं ने बीजेपी पर केजरीवाल की हत्या की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है।

विपक्ष के तमाम नेताओं को निशाना बनाया जा रहा- डी राजा  

धरने में शामिल सीपीआई महासचिव डी राजा (CPI General Secretary D Raja) ने कहा कि जिस तरीके से मोदी सरकार (Modi government) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) को जेल में रखना चाहती है, वह गलत है। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा है इस पर ध्यान देना चाहिए। केंद्रीय एजेंसियों की ओर से विपक्ष के तमाम नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है, जो स्वस्थ लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। आज हमने सीएम अरविंद केजरीवाल के समर्थन में विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल और कई अन्य विपक्षी नेताओं के खिलाफ जो कर रही है, वह हमारे लोकतंत्र के अनुरूप नहीं है।

केजरीवाल के खिलाफ कोई एवीडेंस नहीं मिला- एनडी गुप्ता

वहीं, आप के राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता (Rajya Sabha MP ND Gupta) ने कहा कि जांच एजेंसी को सीएम केजरीवाल के खिलाफ कोई एवीडेंस नहीं मिला है। केंद्रीय एजेंसियों की ओर से आप नेताओं पर कार्रवाइयां की गई हैं, उसका कोई सबूत नहीं मिला है। देश में तानाशाही की सरकार चल रही है। उन्होंने कहा कि ये सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी। मौजूदा सरकार संविधान को ताक पर रखकर देश चलाना चाहती है। 

केजरीवाल को अवैध तरीके से जेल में रखा गया- गौरव गोगोई

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई (Congress MP Gaurav Gogoi) ने कहा कि हम आम आदमी पार्टी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समर्थन में आए है। सीएम केजरीवाल को अवैध तरीके से जेल में रखा गया है। उनका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा है। मोदी सरकार उनके साथ अमानवीय व्यवहार कर रही और उनकी रिहाई नहीं होने दे रही। सरकार लगातार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। यह सरकार 5 साल भी पूरे नहीं करेगी और हम सरकार बनाएंगे।

बता दें कि केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में दिल्ली के मंत्री गोपाल राय, एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार, सीपीआई महासचिव डी राजा (CPI General Secretary D Raja), दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) शामिल हुईं।