Dengue case in lucknow: राजधानी लखनऊ में नही थम रहा डेंगू का कहर, 28 नए मरीज आए सामने
Dengue case in lucknow: राजधानी लखनऊ में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को लगभग 355 घरों एवं उसके आस-पास की जगहों का सर्वेक्षण किया और साथ ही 5 घरों को नोटिस भी जारी किया गया।
Dengue case in lucknow: लखनऊ (Lucknow) में डेंगू के मरीजों (dengue patients) की लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बीते सोमवार को राजधानी लखनऊ में डेंगू के 28 नए मरीजों की पुष्टि की गई है। बता दें कि सबसे ज्यादा मरीज पॉश कॉलोनी (posh colony) वाले इलाके में पाए गए है। वहीं अब कस्बाई क्षेत्रों (town areas) में भी संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम (health department team) लगातार इलाकों का दौरा कर रही हैं और एंटी लार्वा छिड़काव (antilarvae spray) के दावे भी कर रही हैं।
जारी किया नोटिस
स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को लगभग 355 घरों एवं उसके आस-पास की जगहों का सर्वेक्षण किया और साथ ही 5 घरों को नोटिस भी जारी किया है। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार डेंगू संक्रमित इलाकों में एंटीलार्वा का छिड़काव (antilarvae spray) करा रही है। इसके साथ ही क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों में डेंगू मरीजों की जांच व इलाज की सुविधा मुफ्त मुहैया कराई जा रही है। और साथ ही लोगों को सावधानी बरतने की अपील की गयी है। डेंगू की रोकथाम के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं।
लखनऊ के इन इलाकों में मिले संक्रमित
लखनऊ में ज्यादातर मरीज अलीगंज और टूडियागंज, ऐशबाग, चन्दरनगर, इन्दिरानगर, चिनहट के साथ ही शहर से बाहर इलाके जैसे काकोरी, मलिहाबाद में मिल रहे है। वहीं मरीजों की संख्या में इजाफा देखते हुए लखनऊ के घसियारी मंडी, सीएचसी ऐशबाग, पीजीआई मनी मंत्रा कॉम्प्लेक्स ,आर्या कन्या इंटर कॉलेज न्यू हैदराबाद, केंद्रीय विद्यालय बेलीगारद अलीगंज, विष्णु लोक कॉलोनी गेट, पारा राम विहार कॉलोनी टूड़ियागंज, पटेल नगर नियर आरएलबी स्कूल, के आसपास लार्वा रोधी रसायन और फॉगिंग का कार्य कराया गया।