Lucknow News: बसपा महासचिव सतीश मिश्रा के नाती की टीचर ने की पिटाई, एफआईआर दर्ज
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का मशहूर ला मार्टिनियर ब्वॉयज स्कूल एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। यहां एक पीटी टीचर ने 5वीं के छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी है। छड़ी और थप्पड़ों से पिटाई के बाद 10 वर्षीय छात्र की तबीयत बिगड़ गई।
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का मशहूर ला मार्टिनियर ब्वॉयज स्कूल (La Martiniere Boys School) एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। यहां एक पीटी टीचर ने 5वीं के छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी है। छड़ी और थप्पड़ों से पिटाई के बाद 10 वर्षीय छात्र की तबीयत बिगड़ गई। बच्चे की पीठ और पैर में काफी चोटें आई हैं। वहीं घटना के बाद छात्र के पैरेंट्स बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे और उसका इलाज कराया। वहीं छात्र के पिता ने महिला पीटी टीचर संगीता सहाय के खिलाफ गौतमपल्ली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक, छात्र बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा का नाती है। सतीश चंद्र मिश्रा का 10 वर्षीय नाती रेयांश लखनऊ के ला मार्टिनियर बॉयज स्कूल में कक्षा 5वीं का छात्र है।
पीटी टीचर ने अपने रूम में बुलाकर की पिटाई
मामला गुरुवार दोपहर का बताया जा रहा है। जब जूनियर सेक्शन की पीटी टीचर संगीता सहाय ने छात्र समेत 3 अन्य बच्चों को अपने रूम में बुलाया। टीचर ने बिना किसी कारण के चारों बच्चों को एक-एक करके पहले थप्पड़ों से पीटा, फिर छड़ी से पीठ, पैर और हाथ पर मारा। जानकारी के मुताबिक, टीचर ने तीन अन्य बच्चों को भी बेरहमी से पीटा है। जिनके नाम अविरल, अथर्व और असर हैं। वहीं मामले की जानकारी होने पर छात्रों के परिवार के लोग आनन-फानन स्कूल पहुंचे। और प्रधानाचार्य से मिलकर इसकी शिकायत की। बेटे की पिटाई की शिकायत स्कूल के प्रधानाचार्य से की। इसके बाद पुलिस में महिला टीचर के खिलाफ केस दर्ज कराया।
प्रिंसिपल पर एक्शन ना लेने का आरोप
परिवार के मुताबिक, उन्होंने स्कूल की प्रिंसिपल से शिकायत की। लेकिन, उन्होंने सुनवाई नहीं की। वहीं टीचर की पिटाई से बेटा सदमे में है। उसकी पीठ पर गंभीर निशान पड़ गए हैं। छात्र का केजीएमयू में इलाज कराया गया है। टीचर की पिटाई से बेटा मानसिक रूप से बेहद परेशान है। वह स्कूल जाने से भी डर रहा है।
मामले पर चुप है स्कूल प्रबंधन
मामले में ला मार्टिनियर स्कूल प्रबंधन ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है। वहीं, इंस्पेक्टर गौतमपल्ली रिकेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दो महीने पहले स्कूल के छात्रों ने की थी मारपीट
बता दें कि दो महीने पहले 26 अगस्त को इसी ला मार्टिनियर ब्वायज स्कूल के 11वीं के छात्र से मारपीट का एक मामला सामने आया था। तब पीड़ित छात्र को स्कूल के ही कुछ छात्रों ने पीटा था। जिससे छात्र का जबड़ा टूट गया था।