Amit Shah: अमित शाह का एडिटेड वीडियो तेजी से वायरल, BJP ने दर्ज कराया FIR

लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक एडिटेड वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे लेकर बीजेपी ने दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कराई है।

Amit Shah: अमित शाह का एडिटेड वीडियो तेजी से वायरल, BJP ने दर्ज कराया FIR

Amit Shah: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) का एक एडिटेड वीडियो (edited video) वायरल हो रहा है। जिसे लेकर बीजेपी ने FIR दर्ज कराई है। एडिटेड वीडियो में अमित शाह एससी-एसटी और ओबीसी के आरक्षण को खत्म करने की बात करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, फैक्ट चेक में ये वीडियो फेक साबित हुआ है। 

शाह के एडिटेड वीडियो को लेकर दो शिकायतें दर्ज

शाह के एडिटेड वीडियो को लेकर दो शिकायतें दर्ज कराई गईं हैं। एक शिकायत बीजेपी (BJP) ने दर्ज कराई है, जबकि दूसरी शिकायत गृह मंत्रालय (Home Ministry) की ओर से की गई थी। वहीं इस वीडियो को लेकर बीजेपी ने देशभर में केस दर्ज कराने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी ने शिकायत में कहा कि अमित शाह ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण खत्म करने को लेकर कोई बात नहीं की है। जो वीडियो वायरल किया जा रहा है वह फेक है। बीजेपी ने आरोप लगाया कि मूल वीडियो में अमित शाह ने तेलंगाना में मुसलमानों के लिए असंवैधानिक आरक्षण हटाने की बात कही थी।

भाजपा ने शाह के वीडियो को बताया फर्जी

भाजपा ने अपनी शिकायत में कहा कि अमित शाह (Amit Shah) ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण खत्म करने को लेकर कोई बात नहीं कही है। जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है वह फेक है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि मूल वीडियो में अमित शाह ने तेलंगाना में मुसलमानों के लिए असंवैधानिक आरक्षण हटाने की बात की थी।

दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से मांगी जानकारी

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने गृहमंत्री अमित शाह के एडिटेड वीडियो को लेकर एक्स और फेसबुक को पत्र लिखा है। साथ ही दोनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म से वीडियो से संबधित जानकारी मांगी है कि ये एडिटेड फेक वीडियो किस अकाउंट से पोस्ट किया गया है।

बीजेपी ने तेलंगाना कांग्रेस पर लगाया आरोप

भाजपा के मीडिया प्रभारी अमित मालवीय (BJP's media in-charge Amit Malviya) ने 27 अप्रैल को तेलंगाना कांग्रेस (Telangana Congress) की तरफ से शेयर किए गए इस फेक वीडियो को एक्स पर पोस्ट किया है। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा कि तेलंगाना कांग्रेस एडिटेड वीडियो फैला रही है, जो पूरी तरह से फेक है। इस वीडियो से बड़े पैमाने पर हिंसा होने की आशंका है। अमित मालवीय आगे कहा कि यह फर्जी वीडियो कांग्रेस के कई नेताओं ने शेयर किया है, अब वे कांग्रेसी नेता कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।