UP News: वाराणसी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 50 लाख कैश के साथ युवक गिरफ्तार
पुलिस ने वाराणसी जंक्शन पर 50 लाख रुपए कैश के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। 50 लाख रूपए के साथ पकड़ा गया यात्री कैश का कोई कागज या डिटेल GRP पुलिस को नहीं दे पाया।
UP News: वाराणसी में जीआरपी पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली है.... पुलिस ने वाराणसी जंक्शन पर 50 लाख रुपए कैश के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। 50 लाख रूपए के साथ पकड़ा गया यात्री कैश का कोई कागज या डिटेल GRP पुलिस को नहीं दे पाया। पुलिस ने इनकम टैक्स अधिकारियों को मौके पर बुलाया लिया है। पुलिस के साथ इनकम टैक्स अधिकारी भी मामले की जांच कर रहे है।
यात्री कोलकाता का रहने वाला है
जीआरपी के सीओ कुंवर प्रताप सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि यात्री वाराणसी से कोलकाता जा रहा था। वह प्लेटफॉर्म नंबर 9 से दून एक्सप्रेस पर सवार होने वाला था। वह ओवर ब्रिज के नीचे बैठा था। इस दौरान कैंट स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह और उनकी टीम प्लेटफॉर्म नंबर 9 पर गई और रूटीन चेकिंग कर रही थी। पुलिस की उस पर नजर पड़ी तो वह संदिग्ध लग रहा था। जवानों ने उससे पूछताछ की। पुलिस को उसने अपना नाम गोविंदा पाईक और कोलकाता का रहने वाला बताया।
चेकिंग के दौरान यात्री पर हुआ संदेह
पूछताछ के दौरान पुलिस को संदेह हुआ। पुलिस ने उसका बैग चेक किया तो उसमें 500-500 के नोटों की गड्डियां मिली। सीओ कुंवर प्रताप ने कहा कि गोविंदा ने बताया है कि वो दर्शन के लिए बनारस आया था। दर्शन के बाद उसके मालिक के आदमी ने उसे ये पैसा दिया है, जिनके यहां पर वो सोने-चांदी का व्यापार करता है। ये पैसा उसी का है। उसके किसी आदमी ने बनारस में दिया लेकिन, इसका कोई कागज नहीं दिया। पुलिस ने बताया की मामले की जांच की जा रही है। ये पैसा किसका है। इनकम टैक्स के अधिकारी पड़ताल कर रहे हैं।