Hema Malini Enrollment: मथुरा से भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी ने भरा पर्चा

ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर दो बार से भाजपा की सांसद हेमा मालिनी ने गुरुवार को मथुरा लोक सभा सीट से अपना नामांकन किया। उनके साथ यूपी सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहे।

Hema Malini Enrollment: मथुरा से भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी ने भरा पर्चा

Hema Malini Enrolment: ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर दो बार से भाजपा की सांसद हेमा मालिनी ने गुरुवार को मथुरा लोक सभा सीट (Mathura Lok Sabha seat) से अपना नामांकन किया। उनके साथ यूपी सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहे। भाजपा ने तीसरी बार हेमा मालिनी पर दांव लगाया है। जिलाधिकारी ने उनका नामांकन करवाया है। यहां 26 अप्रैल को मतदान होना है और नामांकन भरने की अंतिम तिथि आज यानि गुरुवार है।

सीएम योगी आज मथुरा में जनसभा करेंगे संबोधित

यहां सीएम योगी आदित्यनाथ भी आने वाले हैं। वो मथुरा पहुंच एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वह दूसरी बार भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी के समर्थन में चुनावी जनसभा करने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी ने 27 मार्च को श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर दर्शन कर अपने चुनावी प्रचार अभियान की शुरुआत की थी। वहीं, कांग्रेस ने मथुरा लोकसभा सीट पर मुकेश धनगर को उम्मीदवार घोषित किया है।

मुकेश धनगर को उम्मीदवार घोषित किया

वहीं, कांग्रेस ने मथुरा लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया गया है। बता दें कि मुकेश धनगर मथुरा लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं दूसरी ओर सपा ने मेरठ सीट से अतुल प्रधान का टिकट काट दिया और उनकी जगह सुनीता वर्मा को टिकट दिया है।