CM Yogi In Maharajganj: महाराजगंज में जनसभा में बोले सीएम योगी, "हमारे आगे पीछे कोई नही"

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियां ताबड़तोड़ रैलियां कर रही है। वहीं सीएम योगी आज महराजगंज में जनसभा कर रहे। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।

CM Yogi In Maharajganj: महाराजगंज में जनसभा में बोले सीएम योगी, "हमारे आगे पीछे कोई नही"

CM Yogi In Maharajganj : लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) को लेकर सभी पार्टियां ताबड़तोड़ रैलियां कर रही है। वहीं सीएम योगी आज महराजगंज में जनसभा कर रहे। वहीं इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने जनसभा में कहा- सपा-कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की सत्ता में भ्रष्टाचार और घोटाले को बढ़ावा मिला है। सनातन धर्म के लिए हम सत्ता को ठुकरा सकते हैं तो देश और धर्म के लिए हम सब कुछ न्योछावर भी कर सकते हैं। हमारे आगे-पीछे कोई नहीं है, जो है जनता ही है।

सीएम योगी ने कही ये बात

सीएम योगी ने आगे कहा कि अयोध्या सज गई है, काशी सज गई है, गोखरनाथ की नगरी भी सज गई है... मथुरा की ओर हम लोग बढ़ रहे हैं। ये काम बस भाजपा ही करवा सकती है। हम बिना भेदभाव के योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं। माफिया और अपराधियों की राम नाम सत्य... की यात्रा भी निकलवा रहे हैं।

अखिलेश यादव पर साधा निशाना 

सीएम योगी ने महराजगंज में कहा- जब अखिलेश यादव की सरकार बनी थी तो उन्होंने सबसे पहले बाबा साहेब डॉ.भीमराव अबंडेकर, शाहू महाराज, सावित्रीबाई फुले, जितने भी महापुरुषों के स्मारक लखनऊ में बने हैं उन सबको तोड़ने की बात कही थी। बाबा साहेब डॉ.भीमराव अबंडेकर के नाम पर जो संस्थान बने थे सबका नाम हटाने का पाप सपा और कांग्रेस की गठबंधन की सरकार ने की थी।

170 से भी ज्यादा जनसभाएं कर चुके है सीएम 

बता दें कि CM योगी (vCM Yogi)आज यूपी की पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार करेंगे। जिनमें महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव और गोरखपुर सीटें शामिल हैं। आपको बता दें कि योगी अब तक 170 से भी ज्यादा जनसभाएं कर चुके हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के साथ ही अलग राज्यों में चुनाव प्रचार भी किया है।