Cannes Festival: कान फेस्टिवल में शामिल होने वाले पहले भारतीय पॉप आर्टिस्ट बने किंग, कहा- ये एक अहम मोड़ की तरह
सिंगर-सॉन्गराइटर और रैपर किंग 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए और रेड कार्पेट पर चले। ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय पॉप आर्टिस्ट बन गए।
Cannes Festival: सिंगर-सॉन्गराइटर और रैपर किंग (Singer-songwriter and rapper king) 77वें कान फिल्म फेस्टिवल (77th Cannes Film Festival) में शामिल हुए और रेड कार्पेट पर चले। ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय पॉप आर्टिस्ट (Indian pop artist) बन गए। किंग 'मान मेरी जान', 'तू आके देखले' और 'उप्स' जैसे अपने लोकप्रिय ट्रैक के लिए जाने जाते हैं।
दुनिया को भारतीय म्यूजिक दिखाने का मौका मिला- किंग
अनुभव के बारे में बात करते हुए किंग ने कहा कि यह सिर्फ मेरे बारे में नहीं, बल्कि वहां मौजूद सभी प्रतिभाशाली भारतीय म्यूजिशियन का प्रतिनिधित्व करने के बारे में है। कान फिल्म फेस्टिवल एक महत्वपूर्ण मोड़ की तरह लगा, दुनिया को यह दिखाने का मौका मिला कि भारतीय म्यूजिक क्या कर सकता है।
किंग 'काइंड्स ऑफ काइंडनेस' में भी हुए शामिल
किंग ने अनामिका खन्ना (Indian pop artist) द्वारा डिजाइन किया गया शानदार सिल्क ब्लेजर पहना था। किंग ने कहा कि मैं एक भारतीय डिजाइनर का आउटफिट पहनना चाहता था और अपने देश का एक हिस्सा अपने साथ लाना चाहता था। मेरे आउटफिट का कपड़ा और काम आपको हमारी हैंडलूम इंडस्ट्री की प्रतिभा को दिखाता है। किंग शाम के मुख्य कार्यक्रम, 'काइंड्स ऑफ काइंडनेस' में भी शामिल हुए।