Benefits of cream: सर्दियों में पाना है निखार तो दूध की मलाई का इस्तेमाल

भारतीय किचन में पाई जाने वाली दूध की मलाई सेहत के साथ साथ त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होती है ।

Benefits of cream:  सर्दियों में पाना है निखार तो दूध की मलाई का इस्तेमाल

Benefits of cream: भारतीय किचन एक ऐसी जगह है जहां आपको स्वाद से लेकर सेहत तक की हर चीज मिल जायेगी। भारतीय किचन में उपयोग होने कई सामाग्री को आप अपने त्वचा के लिए भी प्रयोग कर सकती है। इसी में से एक है, दूध की मलाई। दूध का मलाई खाने में जितनी स्वादिष्ट होती है, उतनी ही स्किन के लिए फायदेमंद । यह एक नेचुरल मॉइश्चराइजर के रूप में काम करती है। इसके इस्तेमाल से आप निखरी त्वचा पा सकते हैं। बहुत से लोग दूध की मलाई को निकालकर फेंक देते हैं, लेकिन आप इसका इस्तेमाल कर फेस पैक बना सकते हैं। जिसे चेहरे पर लगाने से खूबसूरत त्वचा पा सकते हैं।

शहद और मलाई का फेस पैक

मलाई को आप फेसपैक के रुप में भी इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए एक बाउल में एक चम्मच मलाई लें, और इसमें एक चम्मच शहद मिलायें। इन दोनों को आपस में अच्छे से मिक्स करें, साफ चेहरे पर आप इस फेस पैक को लगाएं, सूखने के कुछ देर बाद इसे गर्म पानी से धो लें। फिर चेहरे पर मॉइस्चराइजर अप्लाई करें।

हल्दी और मलाई का फेस पैक

मलाई के अलावा किचन में पाई जाने वाली हल्दी भी स्किन के लिए काफी उपयोगी होती है। हल्दी औषधीय गुणों से भरपूर होती है। इसके एक चुटकी इस्तेमाल से स्किन चमकदार हो सकती है। हल्दी फेस पैक के इस्तेमाल से मुंहासे की समस्या कम हो जाती है। इसे पैक को बनाने के लिए एक बाउल में बड़ा चम्मच मलाई और दो चम्मच हल्दी पाउडर और गुलाब जल मिक्स करें। फिर इस पैक से अपनी त्वचा पर मसाज करें और करीब 20 मिनट बाद पानी से धो लें।

बेसन और मलाई का पैक

बेसन भी हेल्दी की तरह ही स्किन के लिए काफी फायदेमंद है। अगर आप भी ड्राई स्किन से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो मलाई और बेसन के फेस पैक का इस्तेमाल जरूर करें। इसे बनाने के लिए एक बाउल में बड़ा चम्मच मलाई, एक बड़ा चम्मच बेसन और आधा चम्मच अखरोट का पाउडर मिलाएं। इस मिश्रण को अच्छी तरह मिलायें, और इसे चेहरे पर लगाएं, इसके बाद गुनगुने पानी से साफ कर लें।