Zeeshan Siddique: बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने छोड़ा कांग्रेस का दामन, NCP (अजित गुट) में हुए शामिल

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज है। बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने 25 अक्टूबर को कांग्रेस छोड़ दी है और अब वो NCP (अजित गुट) में शामिल हो गए हैं।आज शुक्रवार सुबह NCP-अजित गुट के ऑफिस में जीशान ने पार्टी की ऑफिशियल सदस्यता ली।

Zeeshan Siddique: बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने छोड़ा कांग्रेस का दामन, NCP (अजित गुट) में हुए शामिल

Zeeshan Siddique: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज है। बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने 25 अक्टूबर को कांग्रेस छोड़ दी है और अब वो NCP (अजित गुट) में शामिल हो गए हैं।आज शुक्रवार सुबह NCP-अजित गुट के ऑफिस में जीशान ने पार्टी की ऑफिशियल सदस्यता ली।

NCP-अजित गुट ने जारी की दूसरी लिस्ट 

वहीं इसके बाद ही NCP-अजित गुट ने महाराष्ट्र विधानसभा 2024 के लिए कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट जारी कर दी। बता दें कि पार्टी ने जीशान को बांद्रा पूर्व से उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले जीशान 2019 में कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने थे।

NCP जॉइन करने के बाद जीशान ने कही ये बात

वहीं बाबा सिद्धीकी की बेटे जीशान ने NCP जॉइन करने के बाद कहा, 'यह मेरे और परिवार के भावुक पल है। मैं बांद्रा पूर्व से नामांकन भरूंगा। विश्वास है कि मुझे लोगों को प्यार और भरोसा मिलेगा। मैं बांद्रा पूर्व से दोबारा जीतूंगा। शिवसेना (उद्धव गुट) और कांग्रेस की फितरत में धोखा है'। 

हाल ही में हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या

मुंबई (Mumbai) के बांद्रा (Bandra) में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (NCP leader Baba Siddiqui) की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाबा सिद्दीकी अपने बेटे के ऑफिस से निकले। पटाखों की तेज आवाज के बीच तीन लोगों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी। वहीं, मुंबई में एक बड़े नेता की हत्या की खबर आग की तरह फैल गयी। इस घटना को लेकर मुंबई पुलिस ने सुपारी किलिंग की आशंका जताई है।

बाबा सिद्दीकी को लगी तीन गोलियां 

दरअसल, 12 अक्टूबर को विजयादशमी (Vijayadashami) का पर्व मनाया जा रहा था। लोग बांद्रा में बाबा सिद्दीकी के ऑफिस के पास पटाखे फोड़ रहे थे, इस बीच रात 9 बजकर 15 मिनट से लेकर रात 9 बजकर 20 मिनट के बीच बाबा सिद्दीकी अपने बेटे के ऑफिस से निकले। पटाखों की तेज आवाज के बीच उनपर तीन लोगों ने गोली दाग दी। पटाखा फोड़ते समय मुंह पर रूमाल बांधकर आए तीन लोग अचानक गाड़ी से उतरे और ताबड़तोड़ 6 राउंड फायरिंग कर दी। इसमें से तीन गोली बाबा सिद्दीकी को लगी। गोली लगते ही बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) जमीन पर गिर गए। इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।