Ballia Accident: बलिया मे हुआ भीषण सड़क हादसा, 1 की मौत 15 से ज्यादा छात्र घायल, CM योगी ने हादसे का लिया संज्ञान

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में शनिवार की सुबह भीषण हादसा हुआ। स्कूली बच्चों से भरी पिकअप सड़क पर खड़े ट्रक में भिड़ गई। इस हादसे में एक छात्र की जान चली गई। वहीं कई बच्चों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। साथ ही इस दौरान ट्रक चालक भी बुरी तरह से केबिन में फंस गया।

Ballia Accident: बलिया मे हुआ भीषण सड़क हादसा, 1 की मौत 15 से ज्यादा छात्र घायल, CM योगी ने हादसे का लिया संज्ञान

Ballia Accident: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में शनिवार की सुबह भीषण हादसा हुआ। स्कूली बच्चों से भरी पिकअप सड़क पर खड़े ट्रक में भिड़ गई। इस हादसे में एक छात्र की जान चली गई। वहीं कई बच्चों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। साथ ही इस दौरान ट्रक चालक भी बुरी तरह से केबिन में फंस गया। ये सभी छात्र नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर में पढ़ते थे। वहीं ये हादसा फेफना थाने के कपूरी गांव के पास हुआ। 

हादसे में 1 की मौत, 3 की हालत गंभीर 

यूपी के बलिया में खड़े ट्रक में पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गई जबकि 15 से अधिक घायल हो गए। वहीं हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। लोगों ने किसी तरह सभी छात्रों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां तीन छात्रों को गंभीर रुप से घायल बताया जा रहा है। वहीं ड्राइवर की भी हालत नाजुक बताई जा रही है। 

सीएम ने हादसे पर दुख जताया 

वहीं इस हादसे पर सीएम योगी ने दुख जताया। बता दें कि, बलिया में हुए सड़क हादसे का योगी जी ने ब्योरा लिया और मृतक छात्र के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायल छात्रों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके सही उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। साथ ही सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए है। 

डीएम प्रवीण कुमार ने हादसे का ब्योरा लिया 

डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि 15 से 20 बच्चे पिकअप पर सवार थे। सभी स्कूल जाते समय लिफ्ट मांग कर पिकअप पर बैठ गए। आगे चलकर पिकअप अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। मौके पर पहुंच टीम ने तुरंत सभी छात्रों को अस्पताल पहुंचाया। जहां एक की मौत हुई है। तीन गंभीर रुप से घायल बताये जा रहे है,उन्हें  वाराणसी रेफर किया गया है।