NITI Aayog meeting: नीति आयोग की बैठक बीच में छोड़कर निकलीं ममता बनर्जी, माइक बंद करने का लगाया आरोप
नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल की आज बैठक हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बैठक हो रही है। बैठक में 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने पर चर्चा हो रही है।
NITI Aayog meeting: नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल (9th Governing Council) की आज बैठक हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में बैठक हो रही है। बैठक में 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने पर चर्चा हो रही है। बैठक में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee), असम के सीएम हिमंता बिस्वा शर्मा, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव, आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और गोवा मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत शामिल हुए।
ममता बनर्जी ने बीच में छोड़ी बैठक
पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) नीति आयोग की बैठक को बीच में छोड़कर बाहर चली गईं। उन्होंने आरोप लगाया है कि बैठक में उन्हें बोलने नहीं दिया गया। जब वो अपने राज्य को लेकर बोल रही थी उनका माइक बंद कर दिया गया। ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगला को केंद्र की तरफ से मिलने वाले फंड पर बोलना शुरू ही किया थी, कि उनका माइक बंद कर दिया। जिसके बाद वे बैठक को छोड़कर बाहर निकल आईं।
7 राज्यों के सीएम ने बैठक में शामिल होने से किया इनकार
बता दें कि इंडिया गठबंधन (india alliance) में शामिल दलों वाले 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है। इनमें तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, केरल और झारखंड राज्य शामिल हैं। दूसरी तरफ एनडीए के सहयोगी दल जेडीयू के नीतीश कुमार भी बैठक में शामिल नहीं हुए हैं। उनकी जगह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा बैठक में पहुंचे हैं।