BSP candidates list in UP: बसपा ने यूपी में 8 सीटों पर प्रत्याशियों का किया ऐलान
यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है। इसके लिए आज 24 अक्टूबर को बीएसपी ने 8 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। जिसमें करहल से अवनीश कुमार शाक्य को टिकट दिया है
BSP candidates list in UP: यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है। इसके लिए आज 24 अक्टूबर को बीएसपी ने 8 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। जिसमें करहल से अवनीश कुमार शाक्य को टिकट दिया है। वहीं अम्बेडकरनगर जिले की कटेहरी सीट से अमित वर्मा, मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से शाहनजर को और प्रयागराज की फूलपुर सीट से जितेंद्र कुमार सिंहटिकट दिया गया है।
इन सीटों पर उतारे गए प्रत्याशी
आपको बता दें कि कानपुर की सीसीमऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मैनपुरी की करहल, अयोध्या की मिल्कीपुर, मिर्जापुर की मझवां, अंबेडकरनगर की कटेहरी, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी, गाजियाबाद सदर और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर उपचुनाव होना है।
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव ने किया ऐलान
वहीं बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि मायावती बदली रणनीति के साथ चुनावी मैदान में है। पार्टी ने खैर सुरक्षित विधानसभा सीट को छोड़कर अन्य सीटों पर उम्मीदवार दिया है
भाजपा ने जारी की लिस्ट
वहीं भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव (Uttar Pradesh Assembly by-election) के लिए गुरुवार (24 अक्टूबर) को पहली लिस्ट जारी कर दी। पार्टी ने 9 में से 7 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी (BJP) ने मैनपुरी की करहल सीट (Karhal seat of Mainpuri) से अनुजेश यादव (Anujesh Yadav) को टिकट दिया है। अनुजेश सांसद धर्मेंद्र यादव (MP Dharmendra Yadav) के सगे और अखिलेश यादव के रिश्ते में बहनोई लगते हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) ने करहल सीट (karhal seat) से इस्तीफा दिया था। वहीं अब इस सीट पर बीजेपी (BJP) ने उनके बहनोई अनुजेश यादव (Anujesh Yadav) को टिकट दिया है।