Odisha Assembly Elections: ओडिशा विधानसभा चुनाव में हार के बाद नवीन पटनायक ने सीएम पद से दिया इस्तीफा
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद बुधवार 5 जून को राज्यपाल रघुबर दास से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा।
Odisha Assembly Elections: ओडिशा (Odisha) के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Chief Minister Naveen Patnaik) ने विधानसभा चुनाव (assembly elections) में पार्टी की हार के बाद बुधवार 5 जून को राज्यपाल रघुबर दास (Governor Raghubar Das) से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा।
पहली बार विपक्ष में बैठेंगे पटनायक
सीएम पटनायक अपने दो दशक से अधिक लंबे राजनीतिक करियर में पहली बार विधानसभा में विपक्ष की बेंच पर बैठेंगे। पटनायक बुधवार सुबह राज्यपाल के घर गए और अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की पटनायक के आवास पर एक बैठक हुई। बैठक में भविष्य की रणनीति पर चर्चा की गई।
पहली बार साल 2000 में सीएम बने थे पटनायक
बता दें कि नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने पहली बार 5 मार्च, 2000 को ओडिशा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। तब उनकी पार्टी अपने पिता और पूर्व सीएम बीजू पटनायक (Former CM Biju Patnaik) की लोकप्रियता पर सवार होकर सत्ता में आई थी। वहीं अब नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) 24 साल तक सत्ता में रहने के बाद सीएम की कुर्सी छोड़ेंगे। इसके साथ ही उनका छठी बार मुख्यमंत्री बनने का सपना सत्ता विरोधी लहर के कारण चकनाचूर हो गया।
बीजेपी ने जीतीं 78 सीटें
बीजद इस बार सिर्फ 51 सीटें ही हासिल कर पाई, जबकि 2019 के विधानसभा चुनाव में उसे 112 सीटें मिली थीं। वहीं भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने 147 सदस्यीय विधानसभा में 78 सीटें जीतकर बीजद से सत्ता छीन ली है।