Landslide in Wayanad: केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड से 63 लोगों की मौत, 400 से ज्यादा घायल,पीएम मोदी ने जताया दुख
केरल के वायनाड में देर रात भीषण हादसा हुआ, वायनाड में भीषण बारिश के बीच लैंडस्लाइड हुई। इसमें 400 से ज्यादा लोग फंस गए हैं, साथ ही 63 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 4 गांव भी डूब गये।
Landslide in Wayanad:केरल के वायनाड में देर रात भीषण हादसा हुआ, वायनाड में भीषण बारिश के बीच लैंडस्लाइड हुई। इसमें 400 से ज्यादा लोग फंस गए हैं, साथ ही 63 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 4 गांव भी डूब गये। जिसमें मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा इस हादसे में बह गये। बीते कुछ दिनों से देश के कई राज्यों में बारिश का जोरदार कहर बरकरार है। ऐसे में मंगलवार की सुबह तड़के दो बार भारी तरीके से लैंडस्लाइड हुई। वहीं इस हादसे में कई लोगों के दबे होने की और मौत की खबरें सामने आई है। हालाकिं, अभी भी रेस्कयू ऑपरेशन जारी है। वहीं रेस्क्यू के लिए कई टीमों को केरला के वायनाड में तैनात किया गया है। एसडीआरएफ(राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष) और एनडीआरएफ(राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम मौके पर मौजूद है। साथ ही कन्नूर से आर्मी की 4 टुकड़ियों को वायनाड के लिए रवाना किया गया है। इसके अलावा एयरफोर्स के दो हेलिकॉप्टर भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं।
पीएम ने केरला के सीएम से बात की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने केरल में हुए भूस्खलन हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इतना ही नहीं उन्होंने मुआवजे का ऐलान भी किया है। पीएम मोदी ने कहा, "वायनाड के कुछ हिस्सों में हुए भूस्खलन से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और जो घायल हुए हैं, उनके लिए प्रार्थना कर रहा हूं। सभी प्रभावित लोगों की मदद के लिए बचाव अभियान फिलहाल चल रहा है। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से बात की है और वहां के मौजूदा हालात के मद्देनजर केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया है।" बता दें कि घायलों के परिजनों को 50 हजार और मृतकों के परिजनों को 2 लाख मुआवजा दिया जायेगा।
विपक्ष ने जताया दुख
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने हादसे पर दु:ख जताते हुए कहा कि, 'वायनाड में हुए भूस्खलन से बेहद दुखी हूं, जहां कई लोगों के फंसे होने की खबर है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। मैं राज्य और केंद्र सरकारों से आग्रह करता हूं कि वे राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाएं और सभी एजेंसियों के साथ समन्वय करके पीड़ितों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करें।'
इस हादसे में 'लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Lok Sabha Leader of Opposition Rahul Gandhi) ने कहा कि वायनाड में हुए भीषण भूस्खलन से बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मुझे उम्मीद है कि जो लोग अभी भी फंसे हुए हैं, उन्हें जल्द ही सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।'
साथ ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) ने हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, 'मैं वायनाड के मेप्पाडी के पास हुए भीषण भूस्खलन से हुई तबाही से बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं आशा करती हूं और प्रार्थना करती हूं कि सभी को जल्द से जल्द सुरक्षित निकाल लिया जाए।'
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी जताया दुख
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) ने भी इस भयानक हादसे पर दुख जताया। उन्होनें कहा कि, 'केरल के वायनाड के कुछ हिस्सों में भूस्खलन के कारण लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं'।
आपातकालीन सूचनाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर
वायनाड लैंडस्लाइड के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कंट्रोल रूम बना दिया है। साथ ही इमरजेंसी हेल्थ सर्विस के लिए दो हेल्पलाइन नंबर 8086010833 और 9656938689 जारी किए। वहीं भारी बारिश के चलते कोझिकोड जिले के सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा, सभी ग्रेनाइट खदानों को अस्थायी रूप से बंद करने के लिए भी कहा गया है।
इन राज्यों में जारी है बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने करीब 7 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसमें गुजरात, उत्तराखंड, कर्नाटक, मणिपुर, त्रिपुरा, नगालैंड, मिजोरम बता दें कि, मौसम विभाग कि तरफ से इन राज्यों में बहुत ज्यादा भारी बारिश होने की संभावनाएं जताई गई है। वहीं भारी बारिश में गोवा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, केरल, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, झारखंड समेत कई राज्यों में मौसम विभाग ने जारी किया है अलर्ट।