Swachh Teerth Abhiyaan: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 'स्वच्छ तीर्थ अभियान' के तहत दिल्ली के श्री पशुपति नाथ मंदिर में की सफाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भाजपा द्वारा देशभर में चलाए जा रहे 'स्वच्छ तीर्थ अभियान' के अंतर्गत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को दिल्ली के श्री पशुपति नाथ मंदिर में सफाई की और श्रमदान किया।

Swachh Teerth Abhiyaan: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 'स्वच्छ तीर्थ अभियान' के तहत दिल्ली के श्री पशुपति नाथ मंदिर में की सफाई

Swachh Teerth Abhiyaan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भाजपा द्वारा देशभर में चलाए जा रहे 'स्वच्छ तीर्थ अभियान' के अंतर्गत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को दिल्ली के श्री पशुपति नाथ मंदिर में सफाई की और श्रमदान किया।

पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार को नड्डा ने दिल्ली के विश्वास नगर स्थित श्री पशुपति नाथ मंदिर में जाकर श्रमदान कर सफाई की। नड्डा ने प्रधानमंत्री के आह्वान पर आरंभ हुए इस अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि इसने आध्यात्मिक स्थलों की स्वच्छता व समुचित रख-रखाव हेतु देशभर में नई चेतना का सृजन किया है।

भाजपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि श्रीराम मंदिर अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा का पावन अवसर सभी के जीवन में सुख-सौभाग्य लेकर आए। उन्होंने लोगों से अपने आस-पास के धार्मिक स्थलों को स्वच्छ, सुंदर व दिव्य बनाए रखने की भी अपील की।

नोट-यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है। इसके साथ डेली लाइन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है। ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी।