IPL 2024: राजस्थान ने घर में घुस कर मुंबई को हराया, हार्दिक को बचाने के लिए सामने आए रोहित शर्मा

IPL 2024: आईपीएल सीजन 2024 में मुंबई इंडियंस की हर का सिलसिला जारी है. हार्दिक पटेल के कैप्टन बनने के बाद से उनके और मुंबई दोनो के लिए कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है। एक तरफ हार्दिक लगातार फैंस के निशाने पर है, दर्शक फील्ड पर और बाहर दोनों जगह उनको ट्रोल कर रहे हैं।

IPL 2024: राजस्थान ने घर में घुस कर मुंबई को हराया, हार्दिक को बचाने के लिए सामने आए रोहित शर्मा

IPL 2024: आईपीएल सीजन 2024 में मुंबई इंडियंस की हर का सिलसिला जारी है। हार्दिक पटेल के कैप्टन बनने के बाद से उनके और मुंबई दोनो के लिए कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है। एक तरफ हार्दिक लगातार फैंस के निशाने पर है, दर्शक फील्ड पर और बाहर दोनों जगह उनको ट्रोल कर रहे हैं।वहीं दूसरी तरफ टीम की हार का सिलसिला भी नही रुक रहा है। एमआई और राजस्थान रॉयल्स के बीच सीजन का 14वा मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेले गया। जहां एक बार फिर मुंबई का लाचार प्रदर्शन जारी रहा। मुंबई को अपने घर में ही राजस्थान के हाथो 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।

गेंदबाजों ने की मुंबई की बत्ती गुल 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम कोई बड़ा टोटल नहीं खड़ा कर सकी और 9 विकेट खोकर टीम ने महज 125 रन का टारगेट सेट किया। जिसे राजस्थान ने 15.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया और प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई। मैच में मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही थी, टीम ने 20 रन पर ही अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने 34 और तिलक वर्मा ने 32 रन बनाकर पारी को संभाला। आखिर में टिम डेविड ने 17 रन बनाकर मुंबई को 9 विकेट पर 125 रनों तक पहुंचाया। राजस्थान की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और यजुवेंद्र चहल ने 3-3 विकेट लेकर मुंबई के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया। वही टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम की टीम के लिए रियान पराग ने सबसे ज्यादा 39 गेंदों पर नाबाद 54 रनों की पारी खेली। जबकि मुंबई के लिए आकाश मधवाल ने 3 और मफाका ने 1 विकेट हासिल किया।

हार्दिक को मिला रोहित शर्मा का सपोर्ट

वही सीजन के पहले मैच से दर्शकों के निशाने पर आए हार्दिक पांड्या इस मैच के दौरान भी खूब ट्रोल हुए। दरअसल फैंस रोहित की जगह हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाए जाने से नाराज है। वानखेड़े में मैच शुरू होने के पहले यानी जब हार्दिक टॉस के लिए मैदान पर आए तभी से दर्शक उनकी हूटिंग करने लगे। ऐसे में संजय मांजरेकर ने दर्शकों को समझाने को कोशिश की। लेकिन मुंबई इंडियंस की फील्डिंग के दौरान भी परिस्थितियां नही बदली। हार्दिक के स्क्रीन पर आते ही फैंस बू करना शुरू कर दिया। ऐसे में रोहित शर्मा ने दर्शकों को शांत रहने को कहा। रोहित ने बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करने के दौरान दर्शकों को दोनों हाथ से शांत रहने का इशारा किया। वहीं राजस्थान के खिलाफ मैदान में उतरते ही मुंबई ने एक कीर्तिमान भी अपने नाम किया। मुंबई इंडियंस आईपीएल में 250 मैच खेलने वाली पहली टीम बन गई। एमआई के अलावा दिल्ली कैपिटल्स ने 241 मैच, केकेआर ने 239 मैच और पंजाब किंग्स ने 235 मैच आईपीएल में खेले हैं।