UP BJP: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा, लखनऊ में बुलाई सभी जिला अध्यक्षों की बैठक

सितंबर महीने में नए जिला अध्यक्षों के नियुक्ति के बाद यह पहली बैठक है, जो प्रदेश कार्यालय लखनऊ में आयोजित की जा रही है। बैठक में मौजूदा समय में चल रहे पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों, जन संवाद और जिले में पदाधिकारियों की नई टीम बनाने पर चर्चा की जाएगी।

UP BJP: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा, लखनऊ में बुलाई सभी जिला अध्यक्षों की बैठक

UP BJP: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने एक अहम बैठक बुलाई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने अपने सभी प्रदेश पदाधिकारी और जिला अध्यक्षों की एक बैठक बुलाई है। सितंबर महीने में नए जिला अध्यक्षों के नियुक्ति के बाद यह पहली बैठक है, जो प्रदेश कार्यालय लखनऊ में आयोजित की जा रही है। बैठक में मौजूदा समय में चल रहे पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों, जन संवाद और जिले में पदाधिकारियों की नई टीम बनाने पर चर्चा की जाएगी।

केंद्रीय दिशा निर्देश पर होगी चर्चा

इस बैठक में विशेष रूप से उन मुद्दों पर चर्चा होगी जो आगामी लोकसभा 2024 के चुनाव को लेकर केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा दिशा निर्देश दिए गए हैं। राजधानी लखनऊ में होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह करेंगे।

भाजपा के विभिन्न कार्यक्रमों की होगी समीक्षा

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष अगले महीने राजधानी लखनऊ का दौरा कर सकते हैं। बीएल संतोष संगठन की तैयारी और अब तक किये गए कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। इससे पहले भाजपा यूपी के प्रदेश अध्यक्ष ने सभी जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाकर पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे अभियानों पर चर्चा की जाएगी। जनसंपर्क अभियान हर घर जाने का अभियान, वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का अभियान और नए वोटरों को बीजेपी की नीतियों और उनके द्वारा कराए जा रहे कार्यों को बताने का अभियान चलाने पर समीक्षा बैठक की जाएगी।

नई टीम में परिवर्तन ना करने पर होगी बात

जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में विशेष रूप से पार्टी के सभी जिला अध्यक्षों और महानगर के अध्यक्षों के द्वारा नई टीम बनाई जाने में खास परिवर्तन न किए जाने की भी बात की जाएगी।