37th National Games: गोवा के राज्यपाल श्रीधरन पिल्लई ने 37वें राष्ट्रीय खेलों के लिए 'मशाल' किया लॉन्च

37वें राष्ट्रीय खेलों के लिए 'मशाल' को किया गया लॉन्च।

37th National Games: गोवा के राज्यपाल श्रीधरन पिल्लई ने 37वें राष्ट्रीय खेलों के लिए 'मशाल' किया लॉन्च

37th National Games: गोवा के राज्यपाल पी.एस. श्रीधरन पिल्लई (P.S.C. Sridharan Pillai) ने शुक्रवार को डोनापौला के दरबार हॉल राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में 37वें राष्ट्रीय खेलों (37th National Games) के लिए 'मशाल' को लॉन्च किया। 37वें राष्ट्रीय खेल 25 अक्टूबर से 9 नवंबर तक गोवा में होंगे। राज्यपाल ने राष्ट्रीय खेलों का एंथम भी जारी किया है। जिसके लिए अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी आवाज दी है।

 राष्ट्रीय खेलों की मेज़बानी करना दुर्लभ अवसर- राज्यपाल 

37वें राष्ट्रीय खेल कार्यक्रम के लिए पूरे देश से लोग यहां गोवा (Goa) में होंगे और हमें इसके लिए तैयार रहना होगा। गोवा के इतिहास में राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने का एक दुर्लभ अवसर है। गोवा भारत की देवभूमि है। इस राष्ट्रीय आयोजन की सफलता से हमारे राज्य के पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा। 

‘मशाल’ पूरे गोवा में यात्रा करेगी- प्रमोद सावंत, सीएम

गोवा राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए पूरी तरीके से तैयार हैं और 'मशाल' पूरे गोवा में यात्रा करेगी ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी इस आयोजन का जश्न मना सकें। उन्होंने कहा, गोवा के लिए यह राष्ट्रीय खेल (National sport) जीत या हार के बारे में नहीं है, बल्कि खेलों में अधिक भाग लेना ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। वहीं इतने बड़े आयोजन की मेजबानी करना गोवा वासियों के लिए एक बड़े सम्मान की बात है। आइए हम सब मिलकर किसी न किसी रूप में इसका हिस्सा बनें और इस आयोजन को सफल बनाएं। आने वाले वर्षों में यह एक यादगार घटना होनी चाहिए। तैयार हो जाओ गोवा।