Netanyahu and Blinken meeting: इजरायली पीएम नेतन्याहू के साथ एंटनी ब्लिंकन की बैठक आज, गाजा में सीजफायर पर होगी चर्चा
गाजा में इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है। इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन रविवार देर रात इजराइल पहुंचे है। वे आज इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री योआव गैलेंट से यरूशलम में मुलाकात करेंगे।
Netanyahu and Blinken meeting: गाजा (Gaza) में इजराइल और हमास (Israel and Hamas) के बीच जंग जारी है। इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (US Secretary of State Antony Blinken) रविवार देर रात इजराइल पहुंचे है। वे आज इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग (Israeli President Isaac Herzog), प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Prime Minister Benjamin Netanyahu) और रक्षा मंत्री योआव गैलेंट (Defense Minister Yoav Gallant) से यरूशलम (Jerusalem) में मुलाकात करेंगे। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और इजरायली पीएम के बीच गाजा में इजराइल और हमास के बीच सीजफायर को लेकर चर्चा होगी। साथ ही बंधकों की रिहाई से जुड़ी डील पर भी बातचीत होगी।
इजरायल सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक, एंटनी ब्लिंकन इजरायली नेतृत्व के साथ कई बैठकें करेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अगले हफ्ते मिस्र में होने वाली प्रस्तावित काहिरा शांति वार्ता सुचारू रूप से हो।
दोहा में सीजफायर पर नहीं बन पाई बात
इसके अलावा, इस मीटिंग का एक मकसद ईरान (iran) और इजराइल (israel) के बीच मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव को कम करना भी है। इससे पहले 15 और 16 अगस्त को दोहा में इजराइल, अमेरिका, कतर और मिस्र के प्रतिनिधियों के बीच सीजफायर को लेकर बातचीत हुई थी। लेकिन, सीजफायर को लेकर बात नहीं बन पाई थी। इस बातचीत में हमास ने हिस्सा नहीं लिया था। जिसके बाद इजरायल और हमास ने एक दूसरे पर अपने-अपने पोजीशन से पीछे हटने का आरोप लगाया है।
हमास शांति के पक्ष में नहीं है- इजरायल
हमास ने इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू पर शांति के लिए नई शर्तें लाकर शांति वार्ता को विफल करने का आरोप लगाया है। उधर, इजरायल ने कहा कि हमास शांति के पक्ष में नहीं है और इसने पिछले गुरुवार और शुक्रवार को दोहा में आयोजित अप्रत्यक्ष शांति वार्ता में अपना प्रतिनिधिमंडल भी नहीं भेजा।
अमेरिकी विदेश मंत्री की ये 9वीं यात्रा
7 अक्टूबर, 2023 को हमास हमले के बाद से अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की मिडिल ईस्ट की यह 9वीं यात्रा है। इस साल होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले बाइडेन चाहते हैं कि इजरायल-हमास की लड़ाई जल्द से जल्द खत्म हो। यह वार्ता क्षेत्रीय तनाव की आशंका के बीच हो रही है। वहीं, ईरान ने 31 जुलाई को तेहरान में हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या के बाद इजरायल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है। इस बीच बंधकों और लापता लोगों के परिवारों ने इजरायल सरकार से बंधकों को जल्द से जल्द घर वापस लाने की मांग की है।
पहले सीजफायर में 105 बंधक किये गये थे रिहा
बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास के आतंकवादियों ने दक्षिण इजरायल पर हमला कर 1,200 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी थी और 251 लोगों का अपहरण कर उन्हें गाजा में बंधक बना लिया है। इनमें से 105 लोगों को इजरायल और हमास के बीच एक सप्ताह के युद्ध विराम के दौरान कैदियों के आदान-प्रदान के बाद रिहा किया गया। बंधकों और परिवारों के फोरम ने कहा है कि गाजा में मौजूद 115 बंधकों में से 39 की इजरायल सरकार ने मौत की पुष्टि की है। परिवार चाहते हैं कि अन्य बंधकों को जल्द से जल्द घर वापस लाया जाए।