Amit Shah: पश्चिम बंगाल में जमकर गरजे अमित शाह, कहा- मुख्यमंत्री के गुंडों से डरने की जरूरत नहीं

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गुंडों से डरने की कोई जरूरत नहीं है। सुरक्षा व्यवस्था के कारण वे इस बार आपको नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे।

Amit Shah: पश्चिम बंगाल में जमकर गरजे अमित शाह, कहा- मुख्यमंत्री के गुंडों से डरने की जरूरत नहीं

Amit Shah: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने सोमवार को कहा कि इस बार राज्‍य में 30 से अधिक लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत पक्की है।

30 सीटों पर जीत का भरोसा- अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) ने भाजपा उम्मीदवार अमृता रॉय (Amrita Roy) के समर्थन में पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर लोकसभा क्षेत्र (Krishnanagar Lok Sabha constituency) में एक रोड शो के दौरान कहा कि हमें कम से कम 30 सीटों पर अपनी जीत का भरोसा है। यह भी संभव है कि इस बार राज्य से बीजेपी की कुल सीटें 35 तक पहुंच जाए।

शाह ने लोगों से की मतदान करने की अपील 

गृह मंत्री ने कहा कि, इस रोड शो में विशाल जनसमूह की उत्साहपूर्ण भागीदारी से मैं अभिभूत हूं। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि पश्चिम बंगाल में अवैध घुसपैठ रुकनी चाहिए या नहीं, सीएए लागू होना चाहिए या नहीं, ये गुंडागर्दी बंद होनी चाहिए या नहीं? भ्रष्टाचार का ये युग खत्म होना चाहिए या नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि तृणमूल कांग्रेस राज्य के लोगों को ऐसे खतरों से मुक्ति नहीं दिला सकती। उन्होंने लोगों से बिना किसी डर के मतदान करने की भी अपील की। भारतीय चुनाव आयोग ने इस बार राज्य में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।

ममता बनर्जी के गुंडों से डरने की जरूरत नहीं- शाह

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) के गुंडों से डरने की कोई जरूरत नहीं है। सुरक्षा व्यवस्था के कारण वे इस बार आपको नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे। बता दें कि 2019 के आम चुनावों में बीजेपी ने राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 18 सीटें जीती थीं।