Sanjeev Balyan: चुनाव हारने के बाद संजीव बालियान खाली करेंगे सरकारी बंगला, आज आखिरी तारीख

बीजेपी नेता संजीव बालियान को चुनाव हारने के बाद बंगला खाली करने का नोटिस मिला है। आज बंगला खाली करने की आखिरी तारीख है।

Sanjeev Balyan: चुनाव हारने के बाद संजीव बालियान खाली करेंगे सरकारी बंगला, आज आखिरी तारीख

Sanjeev Balyan: बीजेपी नेता संजीव बालियान (BJP leader Sanjeev Balyan) को चुनाव हारने के बाद बंगला खाली करने का नोटिस मिला है। आज बंगला खाली करने की आखिरी तारीख है। नियमों के मुताबिक, चुनाव में हारे हुए सांसदों को सरकारी बंगला (government bungalow) खाली करने के साथ ही मंत्री पद से भी इस्तीफा देना पड़ता है। इसके बाद यही बंगला चुनाव जीतकर आए नए सांसदों को आवंटित किया जाता है।  

2024 में 17 केंद्रीय मंत्री चुनाव हारे

2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में मोदी मंत्रिमंडल (modi cabinet) के 17 केंद्रीय मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा। इसमें से अब तक आरके सिंह, अर्जुन मुंडा, महेंद्रनाथ पांडेय, स्मृति ईरानी, संजीव बालियान, राजीव चंद्रशेखर, कैलाश चौधरी, अजय मिश्रा टेनी, वी मुरलीधरन, निशित प्रामाणिक, सुभाष सरकार, साध्वी निरंजन ज्योति, रावसाहेब दानवे, कौशल किशोर, भानुप्रताप वर्मा, कपिल पाटिल, भगवंत खुबा, भारती पवार को बंगला खाली करने का नोटिस मिल चुका है। गत 5 जून को ही राष्ट्रपति ने पुरानी लोकसभा भंग कर दी थी। इसके बाद नई लोकसभा का गठन हुआ।

स्मृति ईरानी को भी खाली करना पड़ेगा बंगला 

संजीव बालियान को बीजेपी ने उन्हें मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट (Muzaffarnagar Lok Sabha seat) से टिकट दिया था। वो समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी हरेंद्र सोलंकी (Harendra Solanki) से 24 हजार मतों के अंतर से हार गए थे। बालियान एनडीए के साझे उम्मीदवार थे। जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोकदल से अलायंस के बाद ये सीट बीजेपी के खाते में गई है। वहीं मोदी सरकार 2.0 में एक और कद्दावर मंत्री रहीं स्मृति ईरानी को भी आज ही बंगला खाली करने का नोटिस दिया गया है। वो भी अमेठी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के हाथों एक लाख से ज्यादा मतों से हार गई थीं।