Advani in Pran Pratishtha: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे आडवाणी, कांग्रेस ने किया राम मंदिर कार्यक्रम से किनारा
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में BJP के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी भी शामिल होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने इसकी जानकारी दी है।
Advani in Pran Pratishtha: 22 जनवरी को होने जा रही भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में लोगों के शामिल होने और किसी के द्वारा इसे बायकॉट करने की खबरें लगातार आ रही हैं। अब इसी कड़ी में नाम शामिल हुआ है भाजपा के वरिष्ठ नेता और राम मंदिर आंदोलन में अहन भूमिका निभाने वाले लाल कृष्ण आडवाणी का।
आलोक कुमार ने दी जानकारी
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में BJP के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी भी शामिल होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने इसकी जानकारी दी है। बता दें कि इससे पहले खबरें आ रही थीं कि आडवाणी की तबीयत खराब रहती है, इसलिए वे प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।
19 दिसंबर को दिया था न्योता
बता दें कि विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने बीती 19 दिसंबर को लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता दिया था। जिसके बाद आडवाणी और जोशी ने कहा कि वे समारोह में आने की पूरी कोशिश करेंगे।
ये भी पढ़ें- Congress Boycott Ram Mandir: कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने राम मंदिर उद्घाटन में आने के न्योते को किया अस्वीकार
किसी पार्टी के नहीं राम
इसी बीच राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस के शामिल न होने पर कांग्रेस के पूर्व पार्टी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस पार्टी को एक सुझाव दिया है। प्रमोद कृष्णम ने कहा कि राम किसी पार्टी के नहीं है। हमारी लड़ाई राम या अयोध्या से नहीं ब्लकि बीजेपी से है। कुछ लोग कांग्रेस को वामपंथी रास्ते पर ले जा रहे हैं। मैं चाहता हूं कि कांग्रेस नेतृत्व को अयोध्या न जाने के फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए।
चंपत राय ने किया था ना आने का आग्रह
बता दें कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने 18 दिसंबर को लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से आग्रह किया था कि वे जनवरी में होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या न आएं। दरअसल उन्होंने कहा था कि, 'दोनों नेताओं की उम्र काफी ज्यादा हो चुकी है, यहां ठंड भी ज्यादा है। इसी के चलते मैंने दोनों से समारोह में न आने का निवेदन किया है।