CHAITRA NAVRATRI 2024 : 9 अप्रैल से नवरात्रि शुरू, चैत्र नवरात्रि के कुछ अनोखे उपाय जिससे मां होंगी प्रसन्न
चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा की जाती है। हर साल मनें दो बार नवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है। एक तो चैत्र माह में दूसरा कार्तिक मास में मनाया जाता है। चैत्र माह में मनाई जाने वाली नवरात्री को चैती नवरात्रि के नाम से जाना जाता है। और वहीं कार्तिक मास की नरवरात्रि को शारदीय नवरात्रि के नाम से जाना जाता है।
CHAITRA NAVRATRI 2024 : चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा की जाती है। हर साल मनें दो बार नवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है। एक तो चैत्र माह में दूसरा कार्तिक मास में मनाया जाता है। चैत्र माह में मनाई जाने वाली नवरात्री को चैती नवरात्रि के नाम से जाना जाता है। और वहीं कार्तिक मास की नरवरात्रि को शारदीय नवरात्रि के नाम से जाना जाता है। दोनों ही नवरात्रि का अपना खास महत्व है। माना जाता हा कि नवरात्रि के दौरान मां नौ दिनों के लिए धरती पर आती हैं और अपने भक्तों के दुखड़े दूर करती हैंष चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हर साल चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होता है। साल चैत्र नवरात्रि तिथि 08 अप्रैल 2024 से लेकर 17 अप्रैल 2024 तक मनाई जाएगी।
क्यों मनाई जाती है चैत्र नवरात्रि ?
एक कथा के अनुसार माना जाता है माता भगवती देवी दुर्गा ने महिषासुर नामक असुर के साथ नौ दिन तक युद्ध किया उसके बाद नवमी की रात्रि को उसका वध किया । उस समय से देवी माता को 'महिषासुरमर्दिनी' के नाम से जाना जाता है । माना जाता है कि इन नौ दिनों के दौरान मां ने नौ रूप धारण किए। तभी से मां दुर्गा की शक्ति को समर्पित नवरात्रि का व्रत करते हुए इनके 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है ।
व्रत का महत्व
नवरात्रि के दौरान कई लोग नौ दिनो का उपवास करते है । इस समय लोग भक्ति के साथ-साथ अपनी आंतरिक शांति भी प्राप्त करना चाहते हैं । लोग नौ दिन का उपवास कर माता की भक्ति करते हैं और देवी के नौ स्वरूपों को खुश करने का प्रयास करते है । नवरात्रि के दिनों में व्रत से केवल माता ही खुश नहीं होती है, बल्कि आपका शरीर भी खुश होता है ।
आईऐं जानते इस साल चैत्र नवरात्रि के कुछ अनुखे उपाय
- चैत्र नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की पूजा करते समय इस बात का खास ध्यान के कि मां दुर्गा के मनपसंद मोगरा फूल अर्पित करें । माना जाता है मां दुर्गा को मोगरा अर्पित करने से वह प्रसन्न होती हैं और साथ ही अपना आशीर्वाद बनाए रखती हैं।
- ऐसा माना जाता है की नवरात्रि के पूरे नौ दिनों तक माता का व्रत रखने से माता रानी की कृपा जल्द मिलती है । चौथे और आठवें दिन का उपवास जरूर करें । ऐसा करने से माता रानी प्रसन्न होकर भक्तों की मनोकामना पूरी करती हैं।
- घर में नौ दिनों तक घर में मां दुर्गा के नाम की ज्योत अवश्य जलाएं।
- नवरात्रि के दौरान पान के पत्ते में गुलाब की कुछ पंखुड़ियां रखकर मां दुर्गा को अर्पित कर दें। माना जाता है कि ऐसा करने से धन संबंधित परेशानी दूर हो जाती है ।
- मां दुर्गा की पूजा में हमेशा लाल रंग के आसन का उपयोग करना चाहिए । दुर्गा मां की पूजा खत्म होने के बाद इस आसन को प्रणाम करें और इसे लपेटकर सुरक्षित जगह पर रख दें ।
- मां दुर्गा को प्रात: काल के समय शहद मिला दूध जरुर अर्पित करें । पूजन के पास इसे ग्रहण करने से आत्मा और शरीर को बल की प्राप्ति होती है। माता रानी को प्रसन्न करने का यह एक उत्तम उपाय है।
ये भी पढ़ें..