Doctor Pre-Wedding Shoot Controversy: OT में प्री- वेडिंग का शूट कराना डॉक्टर को पड़ा भारी, हुए सस्पेंड

चित्रदुर्ग जिले के सरकारी अस्पताल के एक ऑपरेशन थिएटर के अंदर एक डॉक्टरअपनी शादी का प्री वेडिंग शूट कराने को लेकर हुए सस्पेंड।

Doctor Pre-Wedding Shoot Controversy: OT में प्री- वेडिंग का शूट कराना डॉक्टर को पड़ा भारी, हुए सस्पेंड

Doctor Pre Wedding Shoot Controversy: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां भरमसागर गवर्नमेंट हॉस्पिटल के एक डॉक्टर ऑपरेशन थिएटर (OT) में प्री-वेडिंग शूट (Pre-wedding shoot in operation theater) करा रहे थे। जानकारी के मुताबिक डॉक्टर ने अपनी मंगेतर के साथ OT में फेक सर्जरी प्लान की थी। जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था जो अब काफी वायरल हो रहा है।

OT में हो रहा प्री- वेडिंग शूट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, OT में प्री-वेडिंग शूट का ये वीडियो बुधवार (7 जनवरी) का है।जिसमें एक डॉक्टर अपनी मंगेतर के साथ फेक ऑपरेशन का शूट करा रहे है इसके लिए उन्होंने फेक ऑपरेशन का सीन रिक्रिएट किया। जिसका वीडियो सामने आया है इस वीडियो में कैमरामैन और टेक्नीशियन हंस रहे थे। वहीं मरीज बनने का नाटक कर रहा शख्स भी ठहाके लगाते दिखाई देता है।

स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टर को किया बर्खास्त

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू (Karnataka Health Minister Dinesh Gundu)राव ने शुक्रवार को उस डॉक्टर को सेवा से बर्खास्त कर दिया, जिसने चित्रदुर्ग जिले के सरकारी अस्पताल के एक ऑपरेशन थिएटर के अंदर अपनी शादी से पहले का फोटो-शूट करवाया था। राव ने कहा, "सरकारी अस्पताल जनता की सेवा के लिए हैं, व्यक्तिगत व्यस्तताओं के लिए नहीं। मैं ऐसी अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करूंगा।

"राव ने आगे कहा, "सभी डॉक्टरों, कर्मचारियों और अनुबंध कर्मचारियों को दिशानिर्देशों के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा। मैंने पहले ही संबंधित डॉक्टरों और अधिकारियों को सरकारी अस्पतालों के परिसर का दुरुपयोग नहीं करने का निर्देश दिया है।"भरमसागर सरकारी अस्पताल से जुड़े डॉक्टर अभिषेक ने हाल ही में अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर के अंदर अपना प्री-वेडिंग फोटो शूट करवाया था।तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिसकी लोगों ने आलोचना की।एक तस्वीर में अभिषेक एक मरीज की सर्जरी कर रहे हैं, जबकि उनकी मंगेतर उनके सामने खड़ी हैं और उनकी मदद कर रही हैं।उन्होंने एक महीने पहले ही अस्पताल में स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में कार्यभार संभाला था।