Delhi water crisis : वजीराबाद पॉन्ड में पानी लगभग खत्म, केंद्र से मांगी मदद
दिल्ली में पेयजल की सप्लाई करने वाले बड़े केंद्र 'वजीराबाद पॉन्ड' में पानी लगभग खत्म हो चुका है। दिल्ली में पानी की इस किल्लत की जानकारी शनिवार को खुद दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने दी।
Delhi water crisis : दिल्ली में पेयजल की सप्लाई करने वाले बड़े केंद्र 'वजीराबाद पॉन्ड' में पानी लगभग खत्म हो चुका है। दिल्ली में पानी की इस किल्लत की जानकारी शनिवार को खुद दिल्ली (Delhi Government) की जल मंत्री आतिशी ने दी।
पानी की कमी को लेकर हुई आपात बैठक
दिल्ली सरकार ने शनिवार को पानी की कमी (Delhi water crisis) को लेकर एक आपात बैठक भी की। आतिशी ने बताया कि वजीराबाद पॉन्ड में पानी लगभग खत्म हो चुका है, वहीं मुनक नहर में भी पानी की कमी है। पानी की इस भयंकर कमी को देखते हुए अब दिल्ली के विधायकों ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मदद मांगी है।
मुनक नहर और वजीराबाद पॉन्ड में पानी की कमी
मुनक नहर और वजीराबाद पॉन्ड (wazirabad pond) दोनों ही स्रोतों में पानी की कमी की वजह से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट मे पेयजल का प्रोडक्शन भी कम हो रहा है। दिल्ली में पिछले एक हफ्ते से पेयजल का प्रोडक्शन लगातार कम हो रहा है।
दिल्ली में 70 एमजीडी से ज्यादा पानी की कमी
आतिशी (AAP Leadre) के मुताबिक, 1005 एमजीडी पानी के प्रोडक्शन की बजाय दिल्ली में 14 जून को केवल 932 एमजीडी पानी का प्रोडक्शन हुआ है। यानी दिल्ली में 70 एमजीडी से ज्यादा पानी की कमी है। यही वजह है कि दिल्ली के कई इलाकों में पानी की ज्यादा किल्लत हो गई है। इसे दूर करने के लिए कई स्थानों पर इमरजेंसी बोरवेल किए गए हैं और टैंकरों की मदद भी ली जा रही है।
टैंकर के लिए लोगों को सड़कों पर करना पड़ रहा इंतजार
गौरतलब है कि दिल्ली के दर्जनों इलाके इस समय पानी की कमी से जूझ रहे हैं। यहां पेयजल की आपूर्ति (Delhi water crisis) एक बड़ी समस्या बन गई है। इन इलाकों को बोरवेल और पानी के टैंकरों के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। तेज गर्मी के बीच लोगों को टैंकर के लिए सड़कों पर इंतजार करना पड़ रहा है। टैंकरों के आने पर पानी भरने के लिए लोगों की लंबी कतारें देखी जाती हैं।
हरियाणा सरकार पानी को लेकर कर रही राजनीति
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायक दिलीप पांडे ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री (CR Patil) को पत्र लिखकर कहा कि हरियाणा सरकार इस पूरे मामले में राजनीति कर रही है।यह पूरा मामला हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और यूपी के बीच का है। इस मामले में सीआर पाटिल (Union Jal Shakti Minister) को दखल देना चाहिए, जिससे दिल्ली वालों को जल्द राहत मिल सके।
जल शक्ति मंत्री चाहेंगे तो दिल्ली को जल संकट से उबारा जा सकता है- दिलीप पांडे
दिलीप पांडे ने कहा कि दिल्ली के विधायकों की तरफ से उन्होंने केंद्रीय जल मंत्री सीआर पाटिल को पत्र लिखा है। उम्मीद है कि वह इस मामले में तुरंत एक्शन लेंगे और वह दिल्ली के विधायकों को रविवार को ही मिलने का समय देंगे। दिलीप पांडे ने आगे कहा कि दिल्ली में पानी की कमी पर कुछ लोग गंदी राजनीति कर रहे हैं। दिल्ली में पानी की समस्या से उबरने के लिए हम सभी विधायक केंद्रीय जल मंत्री सीआर पाटिल को पत्र लिखकर निवेदन कर रहे हैं कि अंतरराज्यीय कोऑर्डिनेशन की ज़िम्मेदारी अगर उनका मंत्रालय उठा ले तो दिल्ली को जल संकट से उबारा जा सकता है।
ये भी पढ़ें..