CM Yogi Adityanath Cabinet Expansion Update: योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला कैबिनेट विस्तार, राजभर, दारा, अनिल और सुनील शर्मा बने मंत्री
योगी आदित्यनाथ की सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला मंत्रिमंडल विस्तार हो गया है। मंगलवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने चार नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई।
CM Yogi Adityanath Cabinet Expansion Update: योगी आदित्यनाथ की सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला मंत्रिमंडल विस्तार हो गया है। मंगलवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने चार नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई।मंत्री पद की शपथ लेने वालों में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर, भाजपा विधान परिषद सदस्य दारा सिंह चौहान, राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के विधायक अनिल कुमार और भाजपा के साहिबाबाद से विधायक सुनील शर्मा शामिल हैं।
CM योगी ने दी बधाई
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी नए मंत्रियों को बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि उत्तर प्रदेश सरकार में आज मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी साथियों को हार्दिक बधाई। पूर्ण विश्वास है कि आप सभी 'मोदी की गारंटी' को धरातल पर उतारते हुए 'विकसित उत्तर प्रदेश' के संकल्प की सिद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल के लिए मेरी मंगलमय शुभकामनाएं।
उत्तर प्रदेश सरकार में आज मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी साथियों को हार्दिक बधाई!
पूर्ण विश्वास है कि आप सभी 'मोदी की गारंटी' को धरातल पर उतारते हुए 'विकसित उत्तर प्रदेश' के संकल्प की सिद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल के लिए मेरी मंगलमय… — Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) March 5, 2024
इससे पहले योगी कैबिनेट में कुल 52 मंत्री थे। वहीं अब यह संख्या बढ़कर 56 हो गई है। हालांकि अभी भी 4 मंत्रियों की जगह खाली है।इसमें 22 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 20 राज्यमंत्री हैं। बता दें कि अब मंत्रिमंडल में सामान्य वर्ग के 24, OBC वर्ग के 22 और SC-ST की संख्या बढ़कर 10 हो गई।