RBI Fake Notes: RBI भेजे गए 32 हजार के नकली नोट, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

भारतीय रिजर्व बैंक के कानपुर स्थित खजाने में तीन सरकारी बैंकों से आए 2 हजार के कुल 16 नोट नकली मिले हैं। यहां पिछले डेढ़ महीने में 32 हजार रुपए के 16 नकली नोट मिले है। कानपुर के रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के खजाने में 2 हजार के इन जाली नोटों को तीन बार भेजा गया था। यहां नोटों की जांच करने पर नकली नोट की पहचान हुई।

RBI Fake Notes: RBI भेजे गए 32 हजार के नकली नोट, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

RBI Fake Notes: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के कानपुर स्थित खजाने में तीन सरकारी बैंकों से आए 2 हजार के कुल 16 नोट नकली मिले हैं। यहां पिछले डेढ़ महीने में 32 हजार रुपए के 16 नकली नोट मिले है। कानपुर (Kanpur) के रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के खजाने में 2 हजार के इन जाली नोटों को तीन बार भेजा गया था। यहां नोटों की जांच करने पर नकली नोट की पहचान हुई। जिसके बाद आरबीआईं (RBI) के अधिकारियों ने शनिवार 10 अगस्त को खुल्दाबाद थाने (Khuldabad police station) में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।  

तीन बड़े बैंकों से भेजे गए नकली नोट

शनिवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के कानपुर स्थित खजाने में 10 हजार रुपए के नकली नोट मिलने का मामला सामने आया। जिसके बाद रिजर्व बैंक के अधिकारी आईपीएस गहलौत ने खुल्दाबाद थाने में केस दर्ज कराया है। आईपीएस गहलोत ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा खुल्दाबाद (Bank of Baroda Khuldabad) की ओर से फरवरी 2024 में खजाने में जमा कराए गए दो-दो हजार के पांच नोट (10 हजार रुपए) जाली मिले हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में आगे लिखा कि भारतीय मुद्रा में जाली नोटों की छपाई और परिचालन अपराध है। ऐसे में इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। 

प्रयागराज से मिले 6 नकली नोट

वहीं, दस दिन पहले भी आईपीएस गहलौत ने सिविल लाइंस थाने में इंडियन बैंक (Indian Bank) की ओर से 12 हजार के नकली नोट मिलने की शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि इंडियन बैंक सिविल लाइंस प्रयागराज (Indian Bank Civil Lines Prayagraj) की ओर से मार्च 2024 में जो नोट खजाने में भेजे गए थे उसमें नकली नोट मिले थे। इसमें दो हजार के छह नोट (12 हजार रुपए) जाली मिले थे। उसके बाद आईपीएस गहलौत ने सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज कराया था। 

SBI के नोटों में मिले पांच नकली नोट

वहीं, 20 दिन पहले आईपीएस गहलौत ने कर्नलगंज थाने (Colonelganj police station) में एसबीआई (SBI) की ओर से 2 हजार के 5 नकली नोट (10 हजार) मिलने पर केस दर्ज कराया था। उन्होंने अपनी तहरीर में बताया था कि एसबीआई की ओर से जनवरी 2024 को रिजर्व बैंक में जो राशि जमा कराई गई थी उसमें 2 हजार के पांच नोट (10 हजार रुपए) जाली मिले थे।

जांच के लिए देवास और नासिक भेजे जाएंगे नकली नोट

आरबीआई के अधिकारियों का कहना है कि इन नोटों की जांच कराने के लिए महाप्रबंधक बैंक नोट प्रेस देवास एमपी, महाप्रबंधक करेंसी नोट प्रेस नासिक महाराष्ट्र भेजा जाए। या फिर नोट मुद्रण प्रेस प्रतिभूति छपाई मुद्रणालय एवं फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरीज (Forensic Science Laboratories) के अधिकारियों अथवा केंद्रीय तथा राज्यों के आपत्तिजनक दस्तावेजों के परीक्षकों को भी जांच के लिए भेजा जाए।

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

इंस्पेक्टर सिविल लाइंस, राम आसरे ने बताया, आरबीआई अफसर की ओर से नकली नोट मिलने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बैंकों के द्वारा आरबीआई खजाने पहुंचे नोटों में नकली नोट मिले हैं। बैंक अधिकारी की तरफ से शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। बैंकों के सीसीटीवी कैमरे भी चेक किये जाएंगे।