Farooq Abdullah: भारतीय जनता पार्टी देश में डर का माहौल बना रही है- फारूक अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने विपक्षी नेताओं पर की जा रही ईडी और सीबीआई की रेड को लेकर बड़ा बयान दिया है। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश में डर का माहौल बना रही है।

Farooq Abdullah: भारतीय जनता पार्टी देश में डर का माहौल बना रही है- फारूक अब्दुल्ला

Farooq Abdullah: नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने विपक्षी नेताओं पर की जा रही ईडी और सीबीआई की रेड को लेकर बड़ा बयान दिया है। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश में डर का माहौल बना रही है। उन्होंने कहा कि, इस देश का लोकतंत्र मजबूत बना रहे, उसके लिए भाजपा सरकार को विपक्ष को जिंदा रहने देना होगा। 

‘विपक्ष की हत्या करके देश मजबूत नहीं होगा’

फारूक अब्दुल्लाह ने विपक्षी नेताओं पर लगातार हो रही ईडी की रेड को लेकर यह बात कही है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश में डर का माहौल बना रही है। लेकिन, एक दिन ऐसा भी आयेगा जब उसके साथ भी यही व्यवहार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, अगर भाजपा सरकार को देश में वाकई लोकतंत्र चाहिए तो उन्हें विपक्ष को जिंदा रहने देना होगा। क्योंकि विपक्ष की हत्या करके देश मजबूत नहीं होगा।

ईडी ने केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्लाह का ये बयान ऐसे समय पर आया है जब विपक्षी दलों के कई नेताओं पर ईडी और सीबीआई की रेड लगातार जारी है। बता दें कि बीते गुरुवार 2 नवंबर को ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने शराब नीति केस में पूछताछ के लिए बुलाया था। इस केस में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह पहले से जेल में हैं। उधर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर भी ईडी ने 508 करोड़ रूपए लेने का आरोप लगाया है।