Bank Advisory: जल्द से जल्द कर लें ये काम वरना बैंक अकाउंट हो जायेगा खाली !
भारत में डिजिटल क्रांती काफी तेजी से आई है। यहां ऑनलाइन पेमेंट से लेकर तमाम दूसरे काम भी ऑनलाइन ही हो रहे हैं। इस डिजिटल क्रांती ने आज हमारे बैंकिंग सेक्टर को बूस्ट करने का काम किया है। धीरे-धीरे करके हम सभी डिजिटल बैंकिंग का रुख कर चुके हैं। लेकिन इसी डिजिटल क्रांती के बड़े नुकसान भी हैं। इसीलिए आज हम बात करेंगे बैंकिग में थर्ड पार्टी ऐप के जरिए होने वाले फ्रॉड की
Bank Advisory: भारत में डिजिटल क्रांती काफी तेजी से आई है। यहां ऑनलाइन पेमेंट से लेकर तमाम दूसरे काम भी ऑनलाइन ही हो रहे हैं। इस डिजिटल क्रांती ने आज हमारे बैंकिंग सेक्टर को बूस्ट करने का काम किया है। धीरे-धीरे करके हम सभी डिजिटल बैंकिंग का रुख कर चुके हैं। लेकिन इसी डिजिटल क्रांती के बड़े नुकसान भी हैं। दरअसल बात ये है कि हाल ही में बड़े बैंकों ने अपने कस्टमर्स को मैसेज भेजकर चेतावनी दी है कि वे किसी भी तरह के एपीके एप इंस्टॉल न करें। बैंकिंग में डिजिटलाइजेशन के होने के बाद से ऑनलाइन फ्रॉड, स्पैमिंग, खाते से पैसे निकालने के मामले भी तेजी से बढ़ गए हैं। इसीलिए आज हम बात करेंगे बैंकिग में थर्ड पार्टी ऐप के जरिए होने वाले फ्रॉड की
बैंकों ने कस्टमर्स को दी चेतावनी
हाल ही में एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, पीएनबी के साथ दूसरे बैंको ने अपने कस्टमर्स को बैंकिंग से जुड़े धोखाधड़ी के नए तरीके के बारे में चेतावनी दी है। दरअसल हमारे फोन में मौजूद प्ले स्टोर पर थर्ड पार्टी के मोबाइल एप्लिकेशन होते हैं। जिनमें कई पेमेंट से जुड़े एप्स भी होते हैं। कुछ नया ट्राय करने के चक्कर में हम में से ज्यादातर लोग इन्हें इंस्टॉल भी कर लेते हैं। लेकिन बाद में इन्हीं एप्स के चक्कर में जब हम किसी बड़ी मुसीबत में फस जाते हैं तब हमें एहसास होता कि गलती क्या थी। होता क्या है कि प्ले स्टोर पर मौजूद एप्स पूरी तरह सिक्योर नहीं होते हैं। जो कभी-कभी आपके फोन में मालवेयर को ओपन इनविटेशन देने का भी काम करते हैं। इसके अलावा हैकर्स के लिए एपीके इंस्टॉल कर एप्लिकेशन में थीड़ी सी छेड़छाड़ कर यूजर के एंड्रॉयड डिवाइस में सेंध लगाना कोई नई चीज़ नहीं थी वे पहले भी ऐसा करते ही थे। इसी पर एसबीआई ने भी एक स्टेट मेंट दिया था कि फ्रॉडस्टर्स रिवॉर्ड पॉइंट्स को भुनाने के लिए एसएमएस या व्हाट्सएप पर एपीके और मैसेज भेज रहे हैं। ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और अन नोन फाइल को कभी भी डाउनलोड न करें।
एपीके के जरिए हैक हो रहा आपका अकाउंट
किस तरह हैक हो रहा आपका अकाउंट ये भी समझ लेते हैं- एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का नाम आपने जरूर सुना होगा। उसने अपनी वेबसाइट पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि- हैकर्स सबसे पहले तो ग्राहकों से उनके मोबाइल पर एपीके इंस्टॉल करने का लालच देते हैं। इससे हैकर्स का काम आसान हो जाता है। कस्टमर जब भी एपीके पर क्लिक करके इंस्टॉल करने लगता है तो मोबाइल उसे अन नोन सोर्स से एप्स इंस्टॉल करने के खतरे के बारे में आगाह करता है। कस्टमर जब इसे नजरंदाज कर आगे बढ़ता है तो देखता है कि ये एपीके एप बहुत सारी परमिशन मांग रहे हैं। जैसे कैमरा, माइक्रोफोन, कॉनटैक्ट्स, और एसएमएस वगेरह। इसी के बाद जैसे ही आप एपीके को इंस्टॉल कर लेते हैं ठीक उसी के बाद हैकर को अपने हैकिंग डिवाइस पर एक कनेक्शन मिल जाता है और आपके फोन का एक्सेस हैकर के पास चला जाएगा।
बचने के लिए क्या करें
अगर आप नहीं चाहते आपके साथ कोई फ्रॉड हो बेकार में आपके खाते से पैसे निकाल लिए जाएं तो सबसे आपको एक बात का ध्यान रखना है, कि कोई भी ऐप हो फिर चाहे क्यों न वो ऐप स्टोर पर ही हो कभी भी आंख बंद करके ऐसे ऐप्स को इंस्टॉल न कर लें। खासतौर पर पेमेंड या बैंकिंग के लिए तो बिलकुल भी नहीं। इसके लिए बेहतर यही होगा कि आप बैंक के ही ऐप का इस्तेमाल करें या फिर पेटम या गूगल पे या फिर फोन पे जैसे ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि वरीफाइड और सिक्योर ऐप्स हैं। वहीं एक बात का और भी ध्यान रखें कि किसी भी एपीके फाइल को इंस्टॉल करने से बचें। अकसर हम मूवी देखने या वेब सीरीज देखने के लिए किसी भी थर्ड पार्टी ऐप को इंस्टॉल कर लेते हैं। बाद में कोई न कोई परेशानी आ ही जाती है। ऐसा करने से बचें किसी भी गेम की मूवी की या वेब सीरीज़ देखने की एपीके फायल अपने साथ आपके फोन मालवेयर लेकर आती है जो फ्रॉड करने वालों या हैकर्स के लिए आपके फोन में घुसने के दरवाजे को खोल देती है। तो आगे से हमेशा इस बात का ध्यान रखें और अपने फोन और बैंक अकाउंट का बचाव करें कोई भी फालतू का एप्लीकेशन इंस्टॉल न करें।