Bihar Crisis: गठबंधन टूटने के पूरे आसार,नीतीश BJP के साथ बना सकते हैं सरकार !

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज ही इस्तीफा दे सकते हैं। इसके साथ ही सूत्रों से जानकारी सामने आई है कि नीतीश अब भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने वाले हैं

Bihar Crisis: गठबंधन टूटने के पूरे आसार,नीतीश BJP के साथ बना सकते हैं सरकार !

Bihar Crisis: बिहार की राजनीति में एक बार फिर बड़ा फेरबदल होने वाला है। खबर है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज ही इस्तीफा दे सकते हैं। इसके साथ ही सूत्रों से जानकारी सामने आई है कि नीतीश अब भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने वाले हैं और शाम को ही इसका ऐलान भी कर सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि 28 जनवरी को सीएम का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। 

गणतंत्र दिवस समारोह में दिखी दूरी

आज गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान नितीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बीच तल्खियां देखने को मिली। पटना के गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में नीतीश और तेजस्वी शामिल हुए लेकिन दोनों आपस में बिना बात किए निकल गए। दोनों के बैठने के लिए एक जगह कुर्सी लगाई गई थी लेकिन सीएम के बगल वाली कुर्सी को छोड़कर तेजस्वी यादव ने उनसे दूर लगी कुर्सी पर जा कर बैठ गए।

जीतन राम मांझी ने किया पोस्ट 

जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया साइचट एक्स पर एक पोस्ट कर इस सियासी उलटफेर पर तंज कसा है। मांझी ने कहा कि लगता है कि आज ही खेला हो जाएगा।