Lok Sabha Election 2024: पांचवे चरण के चुनाव के लिए आज शाम से थम जायेगा प्रचार, 20 मई को होगा मतदान

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में यूपी की 14 सीटों के लिए 20 मई सोमवार को मतदान होगा। वहीं इन लोकसभा क्षेत्रों में आज शनिवार शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा। प्रचार की समय समाप्त होने के बाद सभी राजनीतिक दलों के बाहरी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की मौजूदगी पर इन निर्वाचन क्षेत्रों में प्रतिबंध रहेगा।

Lok Sabha Election 2024: पांचवे चरण के चुनाव के लिए आज शाम से थम जायेगा प्रचार, 20 मई को होगा मतदान

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में यूपी की 14 सीटों के लिए 20 मई सोमवार को मतदान होगा। वहीं इन लोकसभा क्षेत्रों में आज शनिवार शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा। प्रचार की समय समाप्त होने के बाद सभी राजनीतिक दलों के बाहरी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की मौजूदगी पर इन निर्वाचन क्षेत्रों में प्रतिबंध रहेगा।

20 मई को ईवीएम मे कैद होगी कई दिग्गजों की किस्मत

पांचवे चरण में हो रहे चुनाव में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह(Defense Minister Rajnath Singh), कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former President of Congress Party Rahul Gandhi) और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) जैसे दिग्गज नेता चुनावी मैदान में है। ये सभी नेता पिछले कई दिनों से चुनावी रैलियां कर रहे है और जनसभाएं कर रहे है। वहीं पांचवें चरण में होने वाले मतदान में यूपी में 14 सीटों पर कुल 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरें है। आज शाम से चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा,  इसके बाद अलग-अलग राजनीतिक दलों में जो नेता और कार्यकर्ता बाहर हैं, उन्हें वापस जाना होगा। 

ये हैं वो सीटों

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रणवा (Chief Electoral Officer Navdeep Ranwa) ने कहा कि मतदान के दिन पोलिंग बूथ के अंदर मोबाइल फोन, वायरलेस सेट ले जाने पर रोक लगाई गई है। साथ ही 5वें चरण में 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 20 मई सोमवार को मतदान होना है। इसमें 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मोहनलालगंज (अ0जा0), लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन (अ0जा0), झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी (अ0जा0), बाराबंकी (अ0जा0), फैजाबाद, कैसरगंज, गोण्डा लोकसभा सीटें आती हैं। इसमें से 10 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं और 4 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।