AAP MP Sandeep Pathak : भाजपा अपने मित्रों आईटी, ईडी, सीबीआई का दुरुपयोग कर 'आप' को खत्म करना चाहती है - संदीप पाठक

आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने गुरुवार को आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा अपने तीन दोस्तों आईटी, ईडी और सीबीआई की मदद से आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है। भाजपा द्वारा रचित शराब घोटाले में दो वर्षों में ईडी के हजारों जगहों पर छापा मारने के बाद देश को सिर्फ एक और चार्जशीट मिली है।  

AAP MP Sandeep Pathak :  भाजपा अपने मित्रों आईटी, ईडी, सीबीआई का दुरुपयोग कर 'आप' को खत्म करना चाहती है - संदीप पाठक

AAP MP Sandeep Pathak : आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक (Sandeep Pathak) ने गुरुवार को आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा अपने तीन दोस्तों आईटी, ईडी और सीबीआई की मदद से आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है। भाजपा द्वारा रचित शराब घोटाले में दो वर्षों में ईडी के हजारों जगहों पर छापा मारने के बाद देश को सिर्फ एक और चार्जशीट मिली है।

 "ईडी पैसे के खर्चे को लेकर कुछ भी साबित करने में नाकाम"

उन्होंने (Rajya Sabha MP Sandeep Pathak) कहा कि इस चार्जशीट में ईडी ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाया है। इस चार्जशीट में जो भी बात कही गई है, उस पर निचली अदालत (Delhi Tis Hazari Court) ने 20 जून को विस्तार से अपना फैसला सुनाया था और ईडी की जांच की सच्चाई बताई थी। ईडी की जांच और चार्जशीट में कोई सबूत नहीं है। निचली अदालत ने भी अपने फैसले में कहा था कि ईडी मनी ट्रेल को साबित करने में फेल हो गई है। ईडी बार-बार कह रही है कि पैसा गोवा चुनाव (Goa Assembly Elections) में खर्च किया गया है। लेकिन, निचली अदालत के फैसले में साफ लिखा गया है कि ईडी पैसे के खर्चे को लेकर कुछ भी साबित करने में नाकाम हुई है।

"ईडी ने कोर्ट में माना है कि जांच एक 'कला' है"

उन्होंने (Sandeep Pathak) कहा कि कोर्ट ने अपने फैसले में लिखा है कि ईडी की नियत में खोट है। वह पक्षपात के रवैये से काम कर रही है। कोर्ट को भी शक है कि ईडी निष्पक्ष रूप से काम नहीं कर रही है। ईडी ने कोर्ट में माना है कि जांच एक 'कला' है। इस पर कोर्ट ने साफ कहा है कि आप किसी को फंसाने के लिए कोई 'कलाकारी' मत करो। इस पूरी 'कलाकारी' का निर्देशन भाजपा के कार्यालय से हो रहा है और इनका मकसद अरविंद केजरीवाल को जेल में रखने का है।

भाजपा की 'मोदी वाशिंग मशीन' रूकने का नाम ही नहीं ले रही

आप सांसद ने आरोप लगाया कि राजकुमार आनंद के ऊपर पिछले साल ईडी का छापा पड़ा था। उस दौरान भाजपा हम पर हमलावर हुई थी। चुनाव के दौरान उन्हें बसपा ज्वाइन कराकर वोट कटवाए गए और अब उन्हें भाजपा में शामिल करा लिया गया। चुनाव खत्म हो चुके हैं। लेकिन, भाजपा की 'मोदी वाशिंग मशीन' रूकने का नाम ही नहीं ले रही है। दिल्ली में जबसे अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में 'आप' की सरकार बनी है, वह दिल्लीवालों के हित में काम कर रही है। भाजपा हमारी सरकार के कामों को रोकने के लिए तमाम षड्यंत्र कर रही है। लेकिन, हम उनकी सभी साजिशों को नाकाम कर रहे हैं। अब, भाजपा हमारे नेताओं और मंत्रियों को झूठे मामलों में फंसाकर जेल भेज रही है

ये भई पढ़ें..

Arvind Kejriwal: केजरीवाल को लेकर ईडी का बड़ा दावा, गोवा में रहकर 100 करोड़ का उठाया सीधा फायदा