Crime Branch at Kejriwal Residence : केजरीवाल के घर पहुंची क्राइम-ब्रांच की टीम, BJP ने की थी शिकायत

क्राइम ब्रांच की टीम दिल्ली CM को विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में नोटिस देने के लिए आज दूसरे दिन उनके आावास पर पहुंची है।

Crime Branch at Kejriwal Residence : केजरीवाल के घर पहुंची क्राइम-ब्रांच की टीम, BJP ने की थी शिकायत

Crime Branch at Kejriwal Residence : आज शनिवार 3 फरवरी को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम लगातार दूसरे दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची है। दरअसल क्राइम ब्रांच की टीम दिल्ली CM को विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में नोटिस देने के लिए आज दूसरे दिन उनके आावास पर पहुंची है। गौरतलब हो कि क्राइम ब्रांच की टीम बीती रात भी केजरीवाल के घर पहुंची थी। हालांकि केजरीवाल ने नोटिस लेने से इनकार कर दिया था।

केजरीवाल ने BJP पर लगाए थे आरोप

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने 27 जनवरी को भाजपा पर आम आदमी पार्टी के विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाया था। दिल्ली सीएम ने कहा था कि BJP ने AAP के 7 विधायकों को आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में आने के लिए 25 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था, जिसकी उनके पास रिकॉर्डिंग भी है। इसी के साथ केजरीवाल ने कहा था कि भाजपा दिल्ली में आप की सरकार गिराने की साजिश कर रही है। हालांकि उन्होंने दावा किया था कि सभी 7 आप विधायकों ने ये ऑफर ठुकरा दिया है।

केजरीवाल का बयान लेना चाहती है क्राइम ब्रांच

क्राइम ब्रांच की टीम इसी मामले में लगाए आरोपों के खिलाफ जांच में शामिल होने के लिए केजरीवाल के बयान लेना चाहती है। कल शुक्रवार 2 फरवरी की रात को पुलिस की एक टीम केजरीवाल के घर गई थी। मगर दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने कहा कि, केजरीवाल ने नोटिस लेने से मना कर दिया। क्राइम ब्रांच की दूसरी टीम दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी के घर भी गई थी। मगर उन्होंने भी नोटिस नहीं लिया।

आप के आरोप पर BJP ने की थी शिकायत

आम आदमी पार्टी प्रमुख केजरीवाल के आरोपों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। जिसके बाद दिल्ली पुलिस उनको नोटिस देने पहुंचे है। इन्हीं आरोपों पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केजरीवाल ने झूठे आरोप लगाए हैं। इसलिए वो अब खुद जांच से भाग रहे हैं।