2024 Lok Sabha Elections : बलिया में सपा प्रत्याशी पर दर्ज मुकदमे को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के संभल से सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है।

2024 Lok Sabha Elections : बलिया में सपा प्रत्याशी पर दर्ज मुकदमे को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना

2024 Lok Sabha Elections : उत्तर प्रदेश के संभल से सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा कि संभल के लोग बीजेपी को सबसे बड़ी हार दिलाने जा रहे हैं। भाजपा सरकार की डबल इंजन सरकार के दौरान किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई, युवाओं को नौकरी नहीं मिली। अब तो भाजपा नेताओं की भाषा ही बदल गई है। ये भाषा हारने वालों की होती है।

संभल में बीजेपी को मिलेगी करारी हार- अखिलेश

बलिया में सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय के खिलाफ दर्ज मुकदमे को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने जो भी बातें कही है, किसी भाव में कह दी होगी। मुकदमा तो उन पर भी दर्ज होना चाहिए, जो बड़े मंचों से बड़ी जगह से आकर संविधान, देश की गंगा-जमुनी तहजीब और भाईचारे के खिलाफ टिप्पणी कर रहे हैं। क्या चुनाव आयोग उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा?

सनातन पांडेय के साथ भाजपा प्रत्याशा पर भी दर्ज हो मुकदमा 

उन्होंने आगे कहा कि हमने पिछले चुनाव में देखा है कि बिजनौर, सहारनपुर और रामपुर में प्रशासन ने पुलिस लगाकर वोट को छीन लिया। अगर उन्होंने ये बात कही है तो उन्हें शक होगा क्योंकि पिछली बार भी मामूली वोटों से उनको हराया गया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा के अमेठी से चुनाव लड़ने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि ये अच्छी बात है।

ये भी पढ़ें..

Ballia Lok Sabha Elections 2024 : बलिया लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय पर मुकदमा दर्ज