Pratapgarh Lok Sabha Election 2024 : प्रतापगढ़ पंहुचे पीएम मोदी, इंडी गठबंधन पर जमकर हमला बोला, बीजेपी प्रत्याशी के लिए मांगा वोट

आजमगढ़, जौनपुर और भदोही के बाद पीएम मोदी प्रतापगढ़ पंहुचे। यहां प्रधानमंत्री ने  इंडी गठबंधन पर जमकर हमला बोला। पीएम ने जीआईसी मैदान में बीजेपी प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।

Pratapgarh Lok Sabha Election 2024 : प्रतापगढ़ पंहुचे पीएम मोदी, इंडी गठबंधन पर जमकर हमला बोला, बीजेपी प्रत्याशी के लिए मांगा वोट

Pratapgarh Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर चार चरणों का मतदान हो चुका है। पांचवे चरण का मतदान 20 मई को किया जाएगा। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी आज यूपी में एक के बाद एक चार जनसभाएं की। आजमगढ़, जौनपुर और भदोही के बाद पीएम मोदी प्रतापगढ़ पंहुचे। यहां प्रधानमंत्री ने  इंडी गठबंधन (INDIE Alliance) पर जमकर हमला बोला। पीएम ने जीआईसी मैदान में (Pratapgarh Lok Sabha Election 2024) बीजेपी प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता (MP Sangam Lal Gupta) के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।

प्रतापगढ़ वीरों की धरती

उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ के नाम में ही प्रताप है। ये वीरों और बलिदानियों की भूमि है। यहां एक तरफ अयोध्या है, तो एक तरफ काशी और एक तरफ प्रयागराज है। पीएम ने कहा कि प्रतापगढ़ के आशीर्वाद में सब तीर्थों का आशीर्वाद शामिल हैं। आज हमारे भारत का प्रताप पूरी दुनिया देख रही है। आज भारत जी-20 जैसे बड़े आयोजन बड़ी सफलता और गर्व के साथ करवाता है। भारत अपने तिरंगे की छाप चंद्रमा पर छोड़ता है। 10 साल पहले ऐसी सफलता की कल्पना भी कर सकते थे क्या? तब हजारों करोड़ के घोटाले के अलावे कोई खबर आई थी क्या?

10 साल पहले जो असंभव लगता था वो आज संभव हुआ

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतापगढ़ की चुनावी रैली में कहा कि "10 साल पहले जो असंभव लगता था वो आज संभव हुआ है। कैसे? ये सब बदलाव कैसे आया? ये बदलाव, ये सफलता मोदी के कारण नहीं, ये आपके एक वोट के कारण हुआ है। ये आपके वोट की ताकत है कि आज दुनिया में हिंदुस्तान का डंका बज रहा है।"  इसलिए आज पूरा देश कह रहा है- इस सरकार का तीसरा कार्यकाल होगा और दमदार। उन्होंने कहा कि ये एनडीए की स्थिर सरकार को हटाना चाहते हैं, लेकिन इनका (इंडी अलायंस) सरकार चलाने का फॉर्मूला है- हर साल एक नया पीएम। ये चाहते हैं कि भानुमति का कुनबा जोड़ने वालों को लूट का बराबर मौका मिले। ये आपको मंजूर है क्या?

शहजादे मेहनत करना नहीं जानते

उन्होंने राहुल गांधी के खटाखट वाले बयान पर तंज कसाते हुए कहा,  "शहजादों (राहुल-अखिलेश) को न मेहनत की आदत है और न ही नतीजे लाने की। इसलिए ये कहते हैं देश का विकास अपने आप होगा। देश का विकास खटाखट होगा। ये सोचते हैं कि भारत आत्मनिर्भर अपने आप बन जाएगा। पूछो तो कहते हैं- खटाखट...खटाखट। 4 जून के बाद इंडी गठबंधन टूटकर बिखर जाएगा। खटाखट, खटाखट। बलि के बकरे को खोज जाएगा। खटाखट... खटाखट। शहजादे चाहे लखनऊ वाले हों या दिल्ली वाले...गर्मी की छुट्टियों पर विदेश निकल जाएंगे।"

कांग्रेस ने कर्नाटक में OBC आरक्षण छीन कर मुसलमानों को दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, "कांग्रेस ने कर्नाटक में OBC आरक्षण छीन कर मुसलमानों को दे दिया है। कांग्रेस संविधान बदलकर ये नियम देश भर में लागू करना चाहती है लेकिन पिछड़ों से विश्वासघात करने वाली सपा इस पर चुप बैठी है। ये लोग मोदी के खिलाफ 'वोट जिहाद' की अपील कर रहे हैं। उनके एक साथी ने बताया कि उन्होंने तो तय किया है कि उनकी सरकार बनेगी तो राम लला को फिर से टेंट में भेज देंगे और राम मंदिर पर फिर से ताला लगा देंगे लेकिन ये लोग भूल रहे हैं कि ये मोदी है, मोदी के रहते धर्म के नाम पर दलितों-पिछड़ों के आरक्षण की लूट करने की बात ये सोच भी नहीं सकेंगे। मोदी के रहते राम लला दोबारा टेंट में जाएं, भूल जाइए।"